rashtriya news सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड, शेयर करने से प्रतिबंधित करने हेतु जिले में आज से धारा 144 लागू - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड, शेयर करने से प्रतिबंधित करने हेतु जिले में आज से धारा 144 लागू

बुरहानपुर /साम्प्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से की जा रही है शहर की चैकिंग। आज कोतवाली व गणपति नाका क्षेत्र तथा कल शिकारपुरा व लालबाग  क्षेत्र में की जाएगी चैकिंग

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड, शेयर करने से प्रतिबंधित करने हेतु जिले में आज से धारा 144 लागू

मध्यप्रदेश में हाल फिलहाल की साम्प्रदायिक तनाव निर्मित करने वाली घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर पुलिस द्वारा शहर की ड्रोन कैमरों से चैकिंग की जा रही है। चैकिंग का उद्देश्य लोक शांति बिगाड़ने की मंशा रखने वाले तत्वों का पता कर उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करना है। चैकिंग के पहले चरण में आज दिनांक 12.04.22 को कोतवाली व गणपति नाका थाना क्षेत्र में चैकिंग की जा रही है। कल शिकारपुरा व लालबाग क्षेत्र को कवर किया जाएगा। ड्रोन चैकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी। ड्रोन चैकिंग के साथ ही पुलिस द्वारा  लगातार वाहन चैकिंग भी फोकस किया जा रहा है ताकि संदिग्ध लोगों को पकड़ा जा सके। पुलिस द्वारा एक अप्रैल से किरायेदारों के सत्यापन का भी विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत पुलिस द्वारा जिले में रह रहे सभी किरायेदारों की जानकारी जुटाकर उनका सत्यापन किया जा रहा है व अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही आज दिनांक 12.04.22 से जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है। आदेश के तहत  सोशल मीडिया पर किसी तरह के आपत्ति जनक मैसेज/फ़ोटो/वीडियो जो किसी धर्म/समुदाय/जाति/वर्ग की भावनाओं को आहत करें, उन्हें अपलोड करना, फॉरवर्ड करना, उन पर लाइक/कमेंट करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर सबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.