A description of my image rashtriya news कई महीनों से फ़रार चल रहा चिडियापानी का 20 हज़ार का कुख्यात इनामी बदमाश थाना नेपानगर का स्थायी वारंटी नूरिया पिता गिना भील गुजरात के पोरबन्दर से गिरफ़्तार - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कई महीनों से फ़रार चल रहा चिडियापानी का 20 हज़ार का कुख्यात इनामी बदमाश थाना नेपानगर का स्थायी वारंटी नूरिया पिता गिना भील गुजरात के पोरबन्दर से गिरफ़्तार

【बुरहानपुर पुलिस】कई महीनों से फ़रार चल रहा चिडियापानी का 20 हज़ार का कुख्यात इनामी बदमाश थाना नेपानगर का स्थायी वारंटी नूरिया पिता गिना भील गुजरात के पोरबन्दर से गिरफ़्तार।*

◆ *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित स्पेशल टीम ने सायबर सेल की मदद से किया गिरफ़्तार।पिछले वर्ष हुई चाँदनी-बोरसल रोड़ पर हुई डकैती में था शामिल।* 

◆ *हत्या का प्रयास, डकैती, डकैती की योजना, अवैध हथियार रखने, शासकीय सेवक पर हमला जैसे गंभीर अपराधों में आरोपी है गिना।* 


पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा लंबे समय से फ़रार चल रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वारंटियों को गिरफ़्तार करने हेतु विशेष टीमें बनाकर अन्य राज्यों में भेजी जा रही है। इसी कड़ी में बुरहानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पिछले वर्ष चांदनी-बोरसल रोड़ पर हुई डकैती में शामिल रहे कुख्यात आरोपी *नुरिया उर्फ नुईरिया पिता गीना जाति भील,उम्र 24 साल, निवासी चिडियापानी नेपानगर* को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की सायबर टीम द्वारा नूरिया को लेकर लगातार टेक्निकल मॉनिटरिंग की जा रही थी। नूरिया कई  गंभीर अपराधों में आरोपी था जो चाँदनी-बोरसल डकैती की घटना दिनांक 27 जुलाई 2021 से ही फरार चल रहा था। जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। *नूरिया पर डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000-10000 हज़ार कुल 20000 का इनाम घोषित किया गया था।* साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उसे गिरफ्तार करने वाली टीम को 2000-2000 का इनाम घोषित किया गया था। नूरिया अप. क्र 650/21 धारा 395 भादवि, अप.क्र 696/21 धारा 399,402 भादवि, 25 ए ,27 आर्म्स एक्ट, अप. क्र 727/21 धारा  399,402 भादवि, 25ए ,27 आर्म्स एक्ट तथा अप क्र 759/21 धारा 147,148,149,336,353,307,333 भादवि में फरार था। नूरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम बनाई गयी थी। टीम ने सायबर सेल की मदद से दिनांक 14/04/22 को आरोपी नूरिया को गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर से गिरफ्तार किया। *संपूर्ण कार्यवाही में उप. निरी. जयपाल सिंह राठौर, प्र.आर. अजेश जायसवाल, प्र.आर. नितेष विसे, आर. आनंद एवं सायबर एक्सपर्ट दुर्गेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.