rashtriya news जिले में "यंग इंडिया के बोल सीज़न- 2" का प्रमोशन करने पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की मीडिया प्रभारी *श्रीमती पराग शर्मा जी* ने *पत्रकार वार्ता की - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिले में "यंग इंडिया के बोल सीज़न- 2" का प्रमोशन करने पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की मीडिया प्रभारी *श्रीमती पराग शर्मा जी* ने *पत्रकार वार्ता की

बुरहानपुर जिले में "यंग इंडिया के बोल सीज़न- 2" का प्रमोशन करने पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की मीडिया प्रभारी *श्रीमती पराग शर्मा जी* ने *पत्रकार वार्ता की !*
श्रीमती पराग शर्मा ने बताया की आज के समय में जहां एक तरफ  सरकार द्वारा युवाओं की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा हैं वही उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस आदरणीय नेता श्री राहुल गांधी के मार्गदर्शन में तथा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा आलारावू जी एवं युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बीवी जी के नेतृत्व में युवाओं को माध्यम दे रहे हैं जहां वो अपने मुद्दे रख सकते हैं!
इसी क्रम में आज यंग इंडिया के बोल सीजन 2 को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लॉन्च किया जा रहा है कार्यक्रम की रूपरेखा यह रहेगी कि सबसे पहले जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी जो युवा जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन देंगे उन्हें राज्य स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में आमंत्रित किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रति भाग लेने का मौका मिलेगा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस की विचारधारा वाले वक्ताओं को सुना जाए एवं उन्हें युवा कांग्रेस का मंच प्रदान किया जाए !
इस मे इच्छुक व्यक्ति गूगल लिंक के मध्यम से रजिस्टर कर सकते है जिसकी अंतिम तारिक ३१ मई है,
उसके बाद १ जून से ३१ जुलाई तक विधानसभा एवम शहर स्थर पर होगा, १ अगस्त से २० सितंबर तक प्रदेश स्तर पर होगा और राष्ट्रीय स्तर पर ३०,१,२ अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर होगा।
पत्रकारवार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री इरफान शेख,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री उबैद उल्लाह, जिला उपाध्यक्ष संदीप जाधव,विधानसभा अध्यक्ष श्री नजीर अंसारी,विधानसभा उपाध्यक्ष श्री साबिर खान,नेपानगर नगर अध्यक्ष श्री चंद्रकांत प्रजापति,श्री वाहिद अली,श्री शौकत खान,श्री अब्दुल माजिद,श्री जलिस अंसारी आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.