A description of my image rashtriya news सांसद श्री पाटिल जी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री की जिले को 145 करोड़ की सौगात. - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सांसद श्री पाटिल जी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री की जिले को 145 करोड़ की सौगात.

बुरहानपुर/खंडवा लोकसभा के चुनाव मे निर्वाचित होने के बाद से संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल लगातार क्षेत्र के विकास हेतु दृढ़संकल्पित होकर अनेकों योजनाएं ला रहे हैं, गत 06 माह से जब वे सांसद चुने गए उनका एक ही मकसद है, कि क्षेत्र को किस प्रकार विकास के पथ पर आगे लाया जाय,इस मामले मे वे दिल्ली एवम् मध्यप्रदेश के मंत्रियों से पत्र व्यवहार एवम् स्वयं भेंट कर अनुरोध कर रहे, साथ उनके अनुरोध को स्वीकृति भी मिलती जा रही है। इसी कड़ी मे 15 दिवस पूर्व भोपाल के प्रवास पर रहते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से भेट कर नेपानगर विधानसभा की तहसील खकनार  के ग्राम पांगरी के लिए मध्यम {होज}सिंचाई परियोजना की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया था।   आज सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल भोपाल प्रवास पर रहते हुए मान मुख्यमंत्री जी मिले उसके बाद कैबिनेट की बैठक मे श्री चौहान जी द्वारा सांसद को पांगरी मध्यम [होज]सिंचाई परियोजना को स्वीकृति देते हुए राशि  145 करोड़ एवम10लाख स्वीकृत की जिसके चलते खकनार तहसील के 10 से अधिक ग्रामों को इसका लाभ होकर लगभग *4400* हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी।जिसकी की प्रशासनिक स्वीकृति  प्रदान की गई है।यह भूमिगत पाइप लाइन से सूक्ष्म सिंचाई(होज)पद्धति से सिंचाई सुविधाए प्राप्त होंगी।  सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी चौहान के प्रयासों एवम् मुख्यमंत्री की मिली सौगात से जिले मे खुशी लहर व्याप्त हो गई है। सांसद जी लगातार 06 माह से केवल काम ही काम कर रहे है। सांसद जी का एक ही लक्ष्य है, कि खंडवा संसदीय क्षेत्र का विकास होकर पूरा क्षेत्र  सुख समृद्धि से परी पूर्ण हो।  सांसद श्री पाटिल जी ने इस सौगात पर मुख्यमंत्री मान शिवराज सिंह जी चौहान का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.