A description of my image rashtriya news महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षा विभाग के सहयोग से तथा चाइल्ड प्रोटेक्शन क्लब,बुरहानपुर द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट मैच CPCL(चाइल्ड प्रोटेक्शन क्रिकेट लीग)का समापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षा विभाग के सहयोग से तथा चाइल्ड प्रोटेक्शन क्लब,बुरहानपुर द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट मैच CPCL(चाइल्ड प्रोटेक्शन क्रिकेट लीग)का समापन

 
बुरहानपुर /CPCL मैच का उद्देश्य  बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार के मुद्दो से किशोरो का जुङाव एवं उस पर रणनीतिक तरीके से गतिविधियो और कार्यक्रमो का  नियोजन कर उनका जन जागरूकता के लिए प्रभावी क्रियान्वयन करना है। 

क्रिकेट मैच मे 6 टीमो क्रमशः टीम जीने का अधिकार,टीम विकास का अधिकार,टीम सुरक्षा का अधिकार,टीम सहभागिता का अधिकार,टीम ईसीएम एवं टीम इवैक  ने हिस्सेदारी की।
मैच का उद्घाटन श्री सुमन कुमार पिल्लई, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बुरहानपुर द्वारा किया गया श्री पिल्लई ने बच्चो को संबोधित करते हुआ कहा कि मैच हमे शारीरिक ,मानसिक स्वस्थता और टीम भावना के साथ रहना और जीत का जज्बा बनाए रखने मे सहायक होता है  विभाग का आयोजन के पीछे मंतव्य है कि ज्यादा से ज्यादा किशोरो को चाइल्ड प्रोटेक्शन क्लब से जोङा जाये ,उन्हे बाल संरक्षण के मुद्दो पर प्रशिक्षित किया जाए और उनके माध्यम से जनसमुदाय को जागरूक करने का कार्य किया जाये।

CPCL मैच दिनांक 5 एवं 6 मार्च 2022 को सुबह 8 से 12 तक सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय मे आयोजित किया गया इसमे सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या शाला लालबाग के किशोर किशोरियो ने सहभागिता की।चाइल्ड प्रोटेक्शन क्लब के सदस्यो अंजली, वैष्णवी,सनी,धीरेन्द्र,भूमिका,कुणाल,समीना, चेतना,कोमल,रूद्र,गणेश, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
CPCL मैच का संयोजन सुनील सेन,जिला समन्वयक, ममता HIMC (यूनिसेफ समर्थित) द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.