rashtriya news आम आदमी पार्टी ने प्रस्तावित बिजली वृद्धि को लेकर सौंपा ज्ञापन* - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

आम आदमी पार्टी ने प्रस्तावित बिजली वृद्धि को लेकर सौंपा ज्ञापन*

बुरहानपुर आज आम आदमी पार्टी बुरहानपुर इकाई द्वारा जिला अनुविभागीय अधिकारी श्री काशीराम बडोली जी को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम प्रस्तावित बिजली वृद्धि के विरोध में ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष रियाज फारुक खोकर ने कहा मध्यप्रदेश की जनता इस समय घोर महंगाई की मार से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल से लेकर हर खाद्दान्न के दाम आसमान छू रहे हैं। मध्यप्रदेश की  बिजली कंपनियों द्वारा पहले से ही गलत और बढ़े बिलों से जनता का शोषण किया जा रहा है ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार का किसानों के लिए 11% व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10% वृद्धि का प्रस्ताव डबल चोट करने वाला है। आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश इस प्रस्ताव की घोर निंदा करती है व प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने की मांग करती है । इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि कोरोना काल के दौरान के सभी घरेलू, कृषि व दुकानों के बिलों को माफ किया जाये। जहाँ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री देकर भी फायदे का बजट दे रही है वहीं मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियां जनता का शोषण करते हुए घाटा दिखा रहीं हैं। आम आदमी पार्टी इस *जन विरोधी*  प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हुये मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती है कि दाम वृद्धि तत्काल वापस लेते हुये, कोरोना काल के सभी बिल माफ किये जायें साथ ही बिजली के दाम में कमी कर जनता को राहत दी जाए।

इस अवसर पर पार्टी की महिला नेत्री श्रीमती प्रतिभा दिक्षित सादिक अख्तर,शेख वसीम,शरीफ शालीमार,मोंटू सन्यास,मुल्लाह शब्बीर हुसैन,गनी मोहम्मद, गोविंद सिंह, अदनान अहमद, सुश्री रजिया अंसारी, फिरोज खान, निखिल यादव, सिद्दीक अख्तर, शेख नफीस,नईम अख्तर अंसारी,सुफियान.रंजीत भैया . दीपक हरने. नरेश तायडे एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.