कैलास पर्वत पर षिव पार्वती की सजीव झॉकी मेले का प्रमुख आकर्षण बनी ।
बुरहानपुर 2 मार्च - षिवरात्री के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित आध्यात्मिक मेले के दूसरे दिन बडी संख्या में लोग आये। कैलास पर्वत पर सजीव षिव पार्वती के दर्षन कर भाव विभोर हो गये। मेले में कु अदिती, कु प्रणिता, कु गायत्री एवं प्राप्ति ने षिव आराधना पर आधारित मनोरम नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्षको को मंत्र मुग्ध कर दिया। मेले मे प्रमुख आकर्षण होलोग्राम वीडिओ पर परमात्मा षिव का सत्य परिचय भी दिखाया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी मंगला दीदी ने बताया कि यह मेला 6 मार्च तक चलेगा। प्रतिदिन मनमोहक षिक्षाप्रद झॉकियॉ भी बनायी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं