पिछले दिनों नगर निगम द्वारा बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में पिछले कई वर्षों से फर्श पर दुकान लगाने वाले व्यवसाइयों को अतिक्रमण की कार्यवाई में हटा दिया गया था
बुरहानपुर /पिछले दिनों नगर निगम द्वारा बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में पिछले कई वर्षों से फर्श पर दुकान लगाने वाले व्यवसाइयों को अतिक्रमण की कार्यवाई में हटा दिया गया था। व्यवसाइयों ने भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटिल को समस्या बताई की पिछले कई वर्षों से हम दुकान लगा रहे है। इस पर गजेंद्र पाटिल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। इस सबंन्ध में नगर निगम आयुक्त से बात कर समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यवसायियों ने बन्द पड़े प्याऊ की समस्या बताई। पिछले कई वर्षो से प्याऊ सूखा होने के कारण यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इस पर गजेंद्र पाटिल ने मौके से निगम आयुक्त को फोन कर सोमवार से काम शुरू करवाकर शीघ्र प्याऊ से पानी उपलब्ध करवाने की बात कही। साथ ही पुलिस चौकी को प्रतीक्षालय में शिफ्ट करने और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करवाने की बात कही। श्री पाटिल ने मान. सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी के माध्यम से समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं