आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ नारायण-- हंसना , हंसाना और खुश रहना भी
1️⃣2️⃣MARCH 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
*आज शनिवार, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि दिनरात, आद्रा नक्षत्र, सौभाग्य योग, कौलव तैतिल करण, चंद्रमा दिनरात मिथुन राशि में। राहुकाल सुबह 09 30 बजे से 11 15 बजे तक। पूर्व दिशशुल। होलाष्टक का तीसरा दिन।। नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान हरियाणा भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय*
*Paid consultancy शुल्क परामर्शी*
*बहुत बार समय के अभाव में यह पोस्ट ब्रॉडकास्ट ग्रुप से पर्सनल नंबर पर तो भेज दी जाती है लेकिन अलग-अलग ग्रुप्स में नहीं भेजी जाती। यदि आप पर्सनली हमसे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें व्हाट्सएप पर अपना नाम, डिस्ट्रिक, नारायण भविष्यवाणी लिख कर मैसेज कर दें*
==============================
*आज के योग के अनुसार- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप सरसों के तेल का दीपक जलाकर दशरथ कृत शनि स्त्रोत पाठ अवश्य करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। अपने इष्ट देवता और कुलदेवी को याद करें।।* 🌹🌹🌹🌹🌹
*आज क्या करे व क्या ना करें -- आज के दिन पूर्व दिशा में यात्रा करनी हो तो गुड खाएं और पहले कुछ देर उत्तर या अन्य दिशा में भी चलें। वाहन, मशीनें, औजार, हथियार, शराब, मांस, बारूद, सोना, काले रंग की मिठाई, जमीन यह सब ना खरीदें। बच्चा पैदा होने के लिए दिन शुभ है। सभी प्रकार के हवन, मंत्र जाप पूजा पाठ तंत्र क्रिया शुभ कर्म सत्संग जागरण करने के लिए दिन शुभ है। ध्यान करें। रोग की दवाई करें, नए मकान में प्रवेश ना करें । नामकरण ना करें, आज ट्रावेल करें । कान ना बिंधवाएं। समारोह में जाने के लिए दिन शुभ, उपहार दे, नया नाम ना रखें, धार्मिक कार्य करें। झगड़ा ना करें। कृषि संबंधी कार्य करें। विवाह की बातचीत करें। पुष्प ना तोड़े, पेड़ ना काटे, बाल और नाखून ना कटवाए।*
*भोजन उपाय* - आज के भोजन में आप दूध से बने पदार्थ या डेरी प्रोडक्ट का प्रयोग ना करें। फल अवश्य खाएं।
*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन वस्त्र और जूते चप्पल का दान करें।
*वस्त्र उपाय* - आज नीले काले मेहरून या भूरे रंग के वस्त्र धारण करें
*वास्तु उपाय* - आज के दिन आप अपने घर में तुलसी माता के पौधे में हल्दी मिला जल अर्पण करें।
आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ नारायण--
*हंसना , हंसाना और खुश रहना भी ईश्वर की प्रार्थना है।*
*नारायण +91 70274 33333।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन आप अपने शरीर के वजन के बराबर हरा चारा गाय को खिलाएं या फिर गेहूं गौशाला में दान करें।
स्वप्न विचार--
*किसी की पार्टी में खुद को अपमानित होते देखने का अर्थ है व्यापार में लाभ। नारायण*
==============================
*अन्य धार्मिक जानकारी और पोस्ट पढ़ने के लिए इस लिंक को ओपन करके, आपके अपने फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें* https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
==============================
*नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान हरियाणा भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय*
==============================
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
💥 *आज का राशिफल* 💥
1️⃣2️⃣MARCH 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
==============================
*किसी भी प्रकार का रत्न, बहुत कम कीमत पर, आप हमसे मंगवा सकते हैं। हमारे संस्थान में सभी तरह के रत्न, विशेष शुभ मूहर्त में पूजा करके अभिमंत्रित करके शुद्धता के साथ भेजे जाते हैं। नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान, भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय*
==============================
*मेष* आपके लिए दिन आपके मुताबिक नहीं है | आज किसी विपरीत लिंगी के बातो में आकर कोई बड़ा खर्च करें या कोई धन आदि उनको उधार न दे। नहीं तो यह धनराशि कभी वापस नहीं आएगी और व्यापार में भी आपका ध्यान नहीं रहेगा | आज थोडा भाषा भी संयमित बोले |
*वृषभ* आपके लिए आज का दिन अच्छा है | मन में उत्साह उमंग रहेगी व हो सकता है कोई शुभ समाचार मिल जाये और आपके परिवार में भी बहुत खुशिया बढ़ जाये | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के निवेश का लाभ आगे मिल जायेगा और आज धन की व्यवस्था भी हो जाएगी |
*मिथुन आपके लिए आज का दिन ठीक है | कुछ आशा और कुछ निराशा मिलाजुला सा रहेगा। लेकिन अगर सोच को पोजेटिव रखा तो नुक्सान से ही नहीं बचेगे बल्कि लाभ भी प्राप्त हो जायेगा | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार छोटी यात्रा का योग है या कहीं घूमने जा सकते हैं |*
*कर्क* आपके लिए दिन मध्यम है। किसी प्रकार की उपलब्धि या लाभ मिलने की संभावनाएं नहीं है लेकिन सलाह जरुर दूंगा की आज अपने काम से काम करे किसी और के काम में दखल दी तो इसका असर गलत रहेगा | वैसे आज मित्रों से मिलने का योग बन रहा है |
*सिंह आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं है और ग्रह गौचर भी पक्ष के नहीं है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज किसी को छोटा या कमजोर समझकर अपने व्यवहार में तल्खी न लाये | वाहन आदि धीमी गति से चलाए और होटल आदि के खाने से परहेज करे | धन को बचाए |*
*कन्या* आपके लिए सफलता से भरपूर दिन है | आज आप अपने जीवनसाथी या प्रेम प्यार के किस्से को याद करके बहुत खुश होंगे। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार कुछ खरीदारी का भी योग बन रहा है | शुभ सूचना मिलेगी।
*तुला नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आपके लिए आज मन में शांती रहेगी | व्यापरिक यात्रा शुभ। आज के गौचर के अनुसार आज जो चल रहा है उस पर ध्यान दे और कोई शत्रु से सावधान रहें|*
*वृश्चिक* आपके लिए आज का दिन काफी कुछ पक्ष का बना है | कोई काम खुलकर और निसंकोच करे, सफलता मिलेगी |कोई ऐसा काम न करे जिसकी आपको जानकारी न हो | संतान ख़ुशी के समाचार ला सकता है | धन मिलने के योग है।
*धनु आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज बाहरी भोजन को त्याग करे। ध्यान योगा करें खुश रहें | मन में कोई तनाव न रखे। कड़वी बात ना बोले, आपसी रिश्ते भी ख़राब हो सके है |*
*मकर* आपके लिए दिन ठीक है | आज कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसके सम्बन्ध की सभी जानकारी अच्छे से समझ ले | जल्दबाजी या उतावल और लापरवाही के कारन बनाबनाया काम बिगड़ सकता है | आज आपको लाभ होगा भले ही थोड़ी भाग दौड़ ज्यादा करनी पड़े |
*कुम्भ आपके लिए आज का दिन कुछ दिक्कतों से भरा लग रहा है | निवेश से जुड़े बड़े फैसले आज न करे | आज के गौचर के अनुसार कोई व्यक्ति आपके लिए पुरानी बातो को याद करके परेशानी खड़ी कर सकता है। वैसे आज नए और प्रभावशाली लोगों से मिलने का दिन है |*
*मीन आपके लिए आज का दिन अच्छा है | नया काम मिलेगा | आज के गौचर के अनुसार जीवन में कोई नया लक्ष लेकर आप आगे बढ़ने की सोच सकते है | यात्रा का योग भी है और मनोरंजन करने का समय भी मिल जायेगा | धन की आवक होगी ||| नारायण भविष्यवाणी*
नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।*
प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:
*ध्यानगुरू डाॅ नारायण*
*अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ, हरियाणा भारत*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं