rashtriya news सांसद श्री.पाटिल जी ने ली रेल्वे डी आर एम एवम् स्टॉफ की बैठक - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सांसद श्री.पाटिल जी ने ली रेल्वे डी आर एम एवम् स्टॉफ की बैठक

 खंडवा /लोकसभा के सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल जीत कर आए तब से लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास एवम् रुके कार्यों को गति देकर कार्यान्वित करने मे सतत प्रयास कर रहे है,  कई कार्यों मे सफलता भी मिल गई हैं। अति व्यस्तता के बीच मे कार्यों को पूर्ण करने की कड़ी मे रेल्वे की ओर रुख करते हुए भुसावल रेल मंडल के डी आर एम श्री एस एस केडियाजी  , ए डी आर एम के संग उनके स्टॉप के साथ आज भुसावल मे जाकर बैठक ली साथ कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताए गए कार्यों मे खंडवा,बुरहानपुर के लोकल प्रशासन से बैठक मे ही फोन लगाकर त्वरित कार्यवाही करने एवम् रेल्वे के अधिकारियों से संपर्क कर कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा गया। सांसद श्री.पाटिल जी ने खासकर नेपानगर स्टेशन पर कोरोना काल से बंद गाड़ियों को प्रारंभ करने हेतु पुरजोर मांग करते हुए बताया कि, नेपानगर से रेल विभाग को अच्छा खासा राजस्व मिलता है,  फिर  भी ट्रेन ना रुखना एक विसंगति है। आप अपनी ओर से दिल्ली डिमांड पत्र भेजने का कहा साथ ही  खंडवा एवम् बुरहानपुर के स्टेशनों के संबंध मे विस्तृत चर्चा की बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन कि, सबसे अहम रेल्वे के पर निवास करने वाले शिवाजी नगर, सूर्यवंशी नगर, टोंबरे नगर, करीम नगर, सुतवाला प्लाट आदि निवासियों के आवागमन हेतु अंडर ग्राउंड पुलिया बनवाने हेतु जोर देकर कहा , साथ बुरहानपुर के रैक प्वाइंट हेतु मार्ग पानी, लाइट आदि चर्चा की इसी के साथ सांसद श्री.पाटिल जी द्वारा बताया गया कि, बुरहानपुर मे ना रुकने वाली कई ट्रेनों को रोकने हेतु भी कहा कि आप रेल मंत्रालय को हमारे द्वारा दिए गए पत्रों के साथ अपना प्रस्ताव बनाकर भेजे। बैठक मे एड़ीआरएम श्री आर. यू मीना,श्री नवीन जी पाटिल, सीनियर डी सी एम युवराज जी पाटिल,सीनियर डी ओ एम आर के शर्मा, डी सी एम अरूण जी कुमार,डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन श्री पंकज जी धावरे,श्री योगेश जी गारड,के साथ अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल के साथ भुसावल के विधायक श्री संजय जी सावकारे, जेड आर यू सी सी सद्स्य श्री मनोज जी सोनी, नेपानगर से श्री रवि जी मलानी,खंडवा के निज सहायक श्री दिलीप जी पाटिल, नरेंद्र शिंदे आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.