rashtriya news भोपाल शासकी यूनानी कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तुल पकड़ रही है। भोपाल के शासकीय स्वशासी हकीम सैयद जिया उल हसन यूनानी कॉलेज मैं बीते एक सप्ताह से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है इससे यूनानी अस्पताल में व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगी है।यह है यूनानी की मांगे - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

भोपाल शासकी यूनानी कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तुल पकड़ रही है। भोपाल के शासकीय स्वशासी हकीम सैयद जिया उल हसन यूनानी कॉलेज मैं बीते एक सप्ताह से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है इससे यूनानी अस्पताल में व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगी है।यह है यूनानी की मांगे

भोपाल शासकी यूनानी कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तुल पकड़ रही है। भोपाल के शासकीय स्वशासी हकीम सैयद जिया उल हसन यूनानी कॉलेज मैं बीते एक सप्ताह से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है इससे यूनानी अस्पताल में व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगी है।
यह है यूनानी की मांगे
यूनानी यूजी छात्रों की इंटर में मिलने वाला स्टाइपेंड एलोपैथी के समान किया जाए,
विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर आयुष शाखा जबलपुर  से  पृथक कर भोपाल में स्थानांतरित किया जाए एवं  सरकारी जॉब में यूनानी को एक उचित स्थान प्राप्त किया जाए एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी की भर्ती प्रतिवर्ष निकाली जाए, हड़ताल कर्मियी  ने बताया की जब तक सरकार कोई आश्वासन  नहीं देती और मांगे पूरी नहीं करती यह हड़ताल जारी रखी जाएगी।डॉ.वजाहत खान ने बताया के सरकार हड़तालकर्मियो की थोड़ी भी सुध नहीं ले रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.