rashtriya news जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय संदर्भ समूह के सदस्यो का प्रशिक्षण सम्पन्न विभिन्न विभागो और संस्थाओ के संयुक्त प्रयासो से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम की गतिविधियाँ होगी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय संदर्भ समूह के सदस्यो का प्रशिक्षण सम्पन्न विभिन्न विभागो और संस्थाओ के संयुक्त प्रयासो से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम की गतिविधियाँ होगी


 बुरहानपुर /जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय संदर्भ समूह के सदस्यो का प्रशिक्षण सम्पन्न
 विभिन्न विभागो और संस्थाओ के संयुक्त प्रयासो से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम की गतिविधियाँ होगी
महिला एवं बाल विकास विभाग बुरहानपुर द्वारा ममता संस्थान के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत जिला एवं विकासखंड स्तरीय संदर्भ समूह के सदस्यो का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह समन्वय बैठक आयोजित की गई 

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री सुमन कुमार पिल्लई, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियो की जानकारी दी तथा जिला कार्य योजना (किशोर सशक्तिकरण) की गतिविधिया भी विभागो द्वारा की जा रही है लेकिन उसमे ज्यादा लोगो को जोङते हुए उसके प्रभावी कियान्वयन पर सभी विभागो को जोर देना होगा आपने प्राइवेट स्पांशरशिप अंतर्गत सभी संदर्भ समूह के सदस्यो से अपील की हमे ज्यादा से ज्यादा बच्चो के हित के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। श्री पिल्लई ने महिला एवं बाल विकास,ग्रामीण अजीविका मिशन एवं सामाजिक न्याय विभाग के समन्वय और संयुक्त प्रयास से दो बच्चो को सरकारी योजनाओ से जोङने हेतु बधाई दी एवं भविष्य मे ऐसे समन्वय बनाए रखने की सलाह दी। 
श्री  रविन्द्र महाजन, जिला शिक्षा अधिकारी ने उद्धाटन सत्र मे अपने संबोधन मे कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान या बाल संरक्षण का मुद्दा अब किसी एक  विभाग का नाम होकर हम सभी का है इस पर हमे प्रभावी रूप से काम करना पङेगा,जिला कार्ययोजना इसके लिए सबसे बेहतर माध्यम है संदर्भ समूह के सदस्यो को अपने विभागो की गतिविधियो मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ की गतिविधियो को समाहित करके काम करना चाहिए जिससे हम बेहतर परिणाम दे पायेंगे आपने व्यक्तिगत उदाहरण के माध्यम से भी सभी को प्रेरित किया।
 

प्रशिक्षण मे जेंङर संवेदीकरण एवं सामाजिक मानदंड , बाल  संरक्षण एवं बाल अधिकार, बाल विवाह, मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहयोग,पाँक्सो एक्ट एवं साइबर क्राइम पर के विषयो पर उन्मुखीकरण किया गया प्रशिक्षण मे विभिन्न सरकारी विभागो एव गैर सरकारी संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने सहभागिता की।
 बाल संरक्षण क्या है और उसमे  हमारी भूमिका क्या भूमिका हो सकती है और बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल अधिकार पर कैसे अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सकता है विषय पर  श्री संदीप शर्मा,जेजेबी सदस्य,एवं श्री राजेश दोरवेकर ,स्वास्थ विभाग ने उपस्थित प्रतिभागियो का उन्मुखीकरण किया

जेंङर संवेदीकरण  एवं सामाजिक मानदंड पर अपनी बात रखते हुए सुनील सेन, ममताHIMC एवं कृष्णा रावत ,जिला प्रबंधक,ग्रामीण अजीविका मिशन ने बताया कि किस तरह हमे  लिंगभेद और लिंग मे अंतर करना  आना चाहिए हमे यह समझना होगा कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त कुछ और है और हमने अपने विचारो,सोच और रूढिवादिता के चलते जो स्वयं निर्मित करा है वही लिंग भेद दिखाता है  वर्षो से चले आ रहे नकारात्मक व्यवहारो  को तथ्यो और तर्को के साथ सकारात्मक रूप मे प्रस्तुत करना लङका एवं लङकी को समान दिखाना नही अपितु उसे व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से समाज के व्यवहार मे शामिल करना पङेगा तभी बेटी बचाओ बेटी पढाओ की सार्थकता सिद्ध कर पायेंगे।

बढते पढाई  के दवाब,अत्यधिक काम, असंयमित दिनचर्या और अत्यधिक मोबाइल के उपयोग से उत्पन्न समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है कैसे हम बेहतर तनाव प्रबंधन के तरीके अपना कर तनाव मुक्त रह सकते है और अपनी कार्यक्षमता मे वृद्धि कर सकते है मानसिक स्वास्थ एवं मनोसामाजिक सहयोग तथा तनाव प्रबंधन पर सुनील सेन ममताHIMC एवं सुश्री सुषमा गवई, चाइल्डलाइन ने सत्र मे बात की।
पाँक्सो एक्ट पर श्री राजकुमार चौकसे,महिला शाखा,पुलिस विभाग  अपनी बात रखते हुए कहा कि इसके अंतर्गत पंजीबद्ध होने वाले प्रकरण गैरजमानती होते है 18वर्ष से कम उम्र मे किसी के साथ जिसमे लङकी व लङका शामिल के साथ घटित यौन उत्पीड़न पर पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही होती हैं पाँक्सो एक्ट मे पीङित को नही बल्कि आरोपी को साबित करना पङता है कि उसने अपराध नही किया है संदर्भ व्यक्ति होने के नाते हमारा कर्तव्य है हम इस महत्वपूर्ण एक्ट को समझे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करे।

साइबर सुरक्षा पर अपनी बात रखते हुए श्री दुर्गेश पटेल,साइबर सेल,पुलिस विभाग ने बताया कि  ङिजीटल दुनिया मे जितनी सुविधाए बढी है उतने ही साइबर ठगी के खतरे भी बढ रहे है 
साइबर सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण बातो  का पालन करके और सतर्कता रखकर आर्थिक ठगी और सोशल मीङिया के माध्यम से होने वाली ठगी से बचा जा सकता है  
प्रशिक्षण को रोचक गतिविधियो के माध्यम से किया गया जिसमे समिता साक्षी,युवा सलाहकार,ग्रामीण अजीविका मिशन तथा गणेश एवं मयंक सीपी क्लब के सदस्यो ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।

प्रशिक्षण के समापन पर कार्यक्रम के संयोजक सुनील सेन,जिला समन्वयक, ममता HIMC(यूनिसेफसमर्थित) ने सभी प्रतिभागियो का आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.