सांसद श्री पाटिल जी सुहास जी भगत के माताजी के निधन पर दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.....
बुरहानपुर /खंडवा लोकसभा के सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने आज भाजपा मध्य प्रदेश के प्रदेश संगठन के महामंत्री श्री सुहास जी भगत की माताश्री श्रीमति शुभांगी जी भगत दुखद निधन होने पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना कि,की वह दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान कर अपने चरणों मे उचित स्थान देते हुए शोकाकुल परिवार के साथ समस्त मध्यप्रदेश के भाजपा परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। .. *ॐ शांति शांति शांति ....................... .ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद खंडवा लोकसभा एम पी*
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं