खंडवा सांसद श्री.पाटिल जी ने ग्राम नांदीया मे चल रही श्रीमद् भागवत का किया श्रवण
खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने अपने पँधाना विधानसभा के प्रवास पर रहते हुए ग्राम नांदिया मे चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा चवथे दिन पहुंच कर कथा वाचक श्री सुखदेव जी महाराज के मुखारविंद से चल रही श्रीमद भागवत कथा का रस पान किया,इस अवसर पर सांसद श्री.पाटिल जी ने व्यासपीठ का पूजन कर कथा वाचक महाराज श्री.सुखदेव जी स्वागत कर आशीष प्राप्त किया, सांसद जी के साथ पँधाना विधायक इंजीनियर श्री. राम जी डांगोरे,एवम् मुन्नासिंह जी उपस्थित थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं