rashtriya news अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ की मध्य प्रदेश इकाई का हुआ गठन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ की मध्य प्रदेश इकाई का हुआ गठन

बुरहानपुर /अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एक राष्ट्र स्तरीय संगठन है जिसके राष्ट्रीय महा मंत्री एवं फाउंडर मोहतरम *साजिद निसार अहमद* साहब* हैं आपकी और राष्ट्रीय कोर कमेटी की इजाज़त और अनुशंसा पर अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष *डॉ अशफ़ाक़ अहमद खान* ने मध्य प्रदेश में प्रदेश, संभाग, और विभिन्न ज़िलों में अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ की इकाई का विस्तार किया इस मौके पर एक आलीशान प्रोग्राम का आयोजन स्थानीय बुरहानपुर ज़िले में किया गया जिसमें भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, इंदौर, खरगोन, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा, रतलाम, एवं अन्य ज़िलों और संभाग के पद अधिकारीयों की नियुक्ति की गयी इस भव्य प्रोग्राम का आगाज़ बुरहानपुर ज़िला अध्यक्ष *सय्यद शहज़ाद अली* ने तिलावते कलाम पाक से करते हुवे आये मेहमानों के लिए स्वागत भाषण दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल एवंअखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के ज़िला संरक्षक *डॉ अज़हरुलहक़ साहब* का पुष्प, शॉल, और नियुक्ति पत्र देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर उन्होंने  उर्दू भाषा को मध्य प्रदेश में उरुज पर लाने के लिए तथा हिंदी स्कूलों के साथ साथ उर्दू प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूलों के अप ग्रेड करने और बिल्डिंग बनाने के लिए करोड़ो रूपये का इंतेज़ाम करने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री मोहतरमा *अर्चना चिटनीस (दीदी)* की खूब तारीफ की | प्रोग्राम में इस्टेज की शोभा बढ़ा रहे मुख्य अतिथि एवं अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष *प्रोफ़ेसर डॉ फरीदुद्दीन क़ाज़ी* साहब का फूल माला, शॉल,और नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया गया हमेशा की तरह अपने खूबसूरत अंदाज़ में उर्दू ज़बान की फलाह के लिए किये गए कार्यों को मरहूम मौलवी अब्दुल हक़ बाबाए उर्दू के मशहूर वाक़ये से जनता के सामने पेश किया,उर्दू को मीठी और भारतीय भाषा बताया | प्रोग्राम में अध्यक्ष के रूप में शामिल मशहूर और मारूफ वरिष्ठ समाज सेवी मोहतरम *वाजिद इक़बाल* साहब ने उर्दू भाषा को सभी धर्मों को आपस में जोड़ने, आपसी भाई चारा बनाये रखने, कसीर तादाद में बोली जाने वाली भाषा से संज्ञा दी है | आगे अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ में विशेष अतिथि के रूप में शामिल प्रदेश के विधिक सलाहकार  मोहतम *यूनुस पटेल* साहब अध्यक्ष बार कौंसिल का शॉल, फूल, और नियुक्ति पत्र देकर ऐज़ाज़ किया गया पटेल साहब ने उर्दू से मोहब्बत,एवं उर्दू को बढ़ावा देने के लिए तथा उर्दू के विकास पर बेहतरीन गुफ़्तगू की और सदा विधिक सलाहकार के रूप में अपनी निशुल्क सेवाएं देने की बात कही | राष्ट्रीय स्वछता अभियान के तहत बुरहानपुर के ब्रांड अम्बेसेडर एवं फ़िल्मी दुनिया में फिल्मो के डायरेक्टर के रूप में जाना पहचाना चेहरा *शहज़ादा आसिफ खान* का पुष्प, शॉल से स्वागत किया गया आसिफ साहब ने उर्दू ज़बान की इबतेदा से लेकर उसके मुल्कगीर पैमाने पर उरुज और देश ही नहीं विदेशों में भी उर्दू लिखी पढ़ी और बोली जाने वाली ज़बान बताया उर्दू को इंसानियत, आपसी मेल्जोल की ज़बान कहा| इस अवसर पर बुरहानपुर के ब्रांड अम्बेसेडर श्री *महेन्द्र जैन*, श्रीमती *उषा अग्रवाल* एवं *डॉ फौजया सौडा वाला* का भी अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ ने शॉल व फूल माला,गुलदस्ते से स्वागत किया | *डॉ फौजीया सोडावाला* ने भी बताया कि उन्होंने उर्दू ज़बान की शिरीनी से मुतास्सीर होकर 55वर्ष की आयु में उर्दू में पी एच डी करके उर्दू ज़बान को फरोग़ देने का काम किया | अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के ज़िला बुरहानपुर के विधिक सलाहकार *फरीद अहमद* का भी शॉल, माला, और नियुक्ति पत्र से स्वागत किया गया श्री फरीद साहब ने उर्दू को हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी लोगों की लोक प्रिय ज़बान बताया | अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के सलाहकार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेष अतिथि *श्री ठाकुर संतोष दीक्षित* का फूल माला, शॉल, नियुक्ति पत्र से सम्मान किया गया इस अवसर पर दीक्षित जी ने उर्दू ज़बान को सर्व धर्म की लोक प्रिय, आज़ादी की ज़बान, पूरे मुल्क में मोहब्बत का पेग़ाम देने वाली ज़बान, देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने वाली भाषा के साथ उर्दू पर नाज़ करने को कहा | प्रोग्राम में प्रदेश स्तर पर खंडवा से *अबरार अहमद*,भोपाल से *अमजद खान*,बुरहानपुर से *सुधाकर माकुन्दे* *मोहम्मद फहीम साहब*,*मोहम्मद अनीस*,राजगढ़ से *मोहम्मद शफ़ीक़ कुरैशी*, संभाग स्तर पर ग्वालियर से *डॉ वसीम इफ़्तेख़ार*, उज्जैन से *डॉ यूसुफ़ अंसारी*, इंदौर से *नरेंद्र बनोरिया*,को संभाग अध्यक्ष, ज़िला स्तर पर खरगोन से *डॉ अकबर अली*, इंदौर से *निकहत पठान*,सिवनी से *मोहम्मद सलीम*, रीवा से *मोहम्मद कलीम* खंडवा से *सय्यद नोमान* और *हिमायूंफर अली* को नियुक्ति पत्र से सम्मानित किया गया वहीं ज़िला बुरहानपुर से ज़िला समिति में  *इफ़्तेख़ार अंसारी शफीकुर्रेहमान,वहीद खान, बाबू खान, मुश्ताक सर, शकील हामी, जावेद खान*हारून शेख, शेख मेहमूद,वसीम सर*गज़नफरभाई*हबीबऊर्रहमान*शहनाज़ बेग़म, रुखसाना हुसैन, शिरीन बानो, रशीदा बानो आदि एवं ब्लॉक से ब्लॉकअध्यक्ष *ज़फर अली* और लगबग 50 से अधिक शिक्षकों ने अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ में विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्राप्त की इन सब शिक्षकों का फूल माला, शॉल, नियुक्ति पत्र से सम्मान किया गया, प्रोग्राम में शहर की जानी मानी हस्तियों में *डॉ सादिक*, *डॉ जोहर*, *डॉ इमरान खान*,*डॉ सीमा *जुज़र अली, शौर आशना* एवं भोपाल से आये *डॉ अब्दुल हमीद* साहब का भी शॉल, हार, से सम्मान किया गया प्रोग्राम का सफल संचालन *जावेद राना* ने तथा आभार *मोहम्मद फहीम* ने माना |  प्रोग्राम में पालक संघ, समाज सेवी,शैख़यूसुफ़, शेख यूनुस, बाबा भाई, बब्बू भाई,रियाज़ सर, सलीम सर, गुलाम सर, शमीम सर,यूसुफ़ सर और शहर के शिक्षक उपस्तिथ थे|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.