rashtriya news तेंदूखेड़ा क्षेत्र में मसूर में उगरा रोग से किसानों को लाखों का नुकसान, खेतो में छोड़े मवेशी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

तेंदूखेड़ा क्षेत्र में मसूर में उगरा रोग से किसानों को लाखों का नुकसान, खेतो में छोड़े मवेशी




तेंदूखेड़ा। तेंदूखेड़ा तहसील क्षेत्र में बीते माह हुई बेमौसम बारिश और फिर कड़ाके की ठंड से मसूर की फसल का नुकसान अब दिख रहा है। मसूर की फसल में लगे उगरा रोग से कई किसानों की फसल खराब हो गई है। जिससे अब किसान मजदूरों से फसल को उखड़वाकर खेत साफ कर रहे है ताकि दूसरी फसल की बोवनी हो सके। वंही खेतो में मवेशी छोड़ दिए है।मौसम की आपदा से किसानों की सिर्फ फसल ही खराब नही हुई है बल्कि उनके  वह सपने भी टूट गए है जो उन्होंने अच्छी पैदावार की उम्मीद कर देखे थे। नादिया मौजा के किसान महेंद्र पटेल कहते है कि 3 एकड़ की फसल खराब होने से उन्हें  करीब दो ढाई लाख का नुकसान हुआ है।इसी तरह अन्य किसान भी नुकसान की पीड़ा बता रहे है और सरकार से मांग कर रहे है कि नुकसान की पूर्ति करने राहत दी जाए। तेंदुखेड़ा तहसील में मसूर का रकबा सर्वाधिक है लेकिन फसल से किसानों को खासा नुकसान है।
वाइट किसान 01
वाइट किसान 02

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.