प्रभाग क्रमांक 4/5 मी पाईप लाईन का काम जल्द से जल्द शुरू करे समाजवादी पार्टी जलगांव जामोद कि तरफ से मा.नल पुरवटा अधिकारी को निवेदन दिया गया.
जलगांव जामोद (लियाकत खान) प्रभाग क्रमांक 4/5 मी पाईप लाईन का काम जल्द से जल्द शुरू करे समाजवादी पार्टी जलगांव जामोद कि तरफ से मा.नल पुरवटा अधिकारी को निवेदन दिया गया.उस निवेदन में कहा गया है कि प्रभाग क्रं.४व५ में लोगों को पानी की बहोत दिक्कत का सामना करना पडरहा है . इसलिये मा.नल पुरवटा अधिकारी साहब से विनती की गई है के वह जल्द से जल्द उस इलाके में सर्वे कर के पाइप लाइन का काम शुरू करें और अगर वहां पाइप लाइन का काम शुरू नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी की तरफ से १५/०२/२०२२ से मा.नल पुरवटा अधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू किया जाएंगा .उस समय वहां मोजूद समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष सै.नफिज़ और ए आर साबिर. सय्यद कमर. मोहम्मद शाहरुख और बहुत से कार्यकर्ता मौजूद थे. राष्ट्रीय न्यूज चॅनल महाराष्ट्र ब्युरो लियाकत खान 9145786093
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं