rashtriya news जल चौपाल का हुआ आयोजनवर्षा ऋतु के जल को समुद्र में जाने से रोकने का बताया महत्व - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जल चौपाल का हुआ आयोजनवर्षा ऋतु के जल को समुद्र में जाने से रोकने का बताया महत्व


बुरहानपुर /नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर के द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत चल रहे कैच द रैन कार्यक्रम के तहत जल चौपाल का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ में किया गया। जिला युवा अधिकारी पंकज गोस्वामी ने बताया कि वर्षा ऋतु के जल को बचाने के लिए इस प्रकार की चौपालों का आयोजन ग्रामों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है जिसके माध्यम से वर्षा ऋतु के जल को बचाने पर जोर दिया जाता है। लोगो को बताया जा रहा है कि वर्षा ऋतु के जल को समुद्र में जाने से पहले ही हमे उसे रोककर जमीन के अंदर अवशोषित करवाना है क्योंकि एक बार वर्षा जल समुद्र में चले जाए तो वह पीने योग्य नही रहता है। समुद्र में जाने से पहले ही हमे जल को डैम, बोरी बांध, छोटे तालाब आदि की सहायता से रोकना है। जल यदि सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर बह रहा हो तो उसका वाष्पीकरण हो जाता है जिसका हम उपयोग नही कर सकते। अत: इस व्यर्थ बह रहे जल को सोखता गड्ढा या छोटे नालों की सहायता से जमीन के अंदर उतारना चाहिए जिससे जमीनी जल स्तर बना रहे। इसके अलावा छोटे छोटे घर के कामों में भी हमे जल को बचाने के लिए प्रयास करते रहना है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.