rashtriya news लालबाग पुलिस की तत्परता से गोवा के ज्वैलरी शोरुम से सोना चोरी करके भागा चोर 25 लाख के सोने के साथ सागर टॉवर स्थित साई कृपा लॉज से गिरफ्तार । चोर के कब्जे से 3 सोने की चैन, 21 सोने के सिक्के, दो मोबाइल व 29500 नगदी बरामद - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

लालबाग पुलिस की तत्परता से गोवा के ज्वैलरी शोरुम से सोना चोरी करके भागा चोर 25 लाख के सोने के साथ सागर टॉवर स्थित साई कृपा लॉज से गिरफ्तार । चोर के कब्जे से 3 सोने की चैन, 21 सोने के सिक्के, दो मोबाइल व 29500 नगदी बरामद

बुरहानपुर /चोर को जिला न्यायालय पेश किया गया जहाँ न्यायालय ने आरोपी चोर को जप्त माल के साथ पणजी पुलिस के सुपुर्द किया।*

गोवा के पणजी पुलिस थानाक्षेत्र में आने वाले महालक्ष्मी ज्वेलर्स शोरुम से बड़ी मात्रा में सोना चोरी करके भागे चोर को लालबाग पुलिस ने सागर टॉवर स्थित साई कृपा लॉज से पकड़ लिया। दिनांक 19/02/22 की रात थाना लालबाग के उप-निरीक्षक अजय चौहान को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि साईं कृपा लॉज में एक संदिग्ध बाहरी व्यक्ति रुका हुआ है। सुचना पर उप-निरीक्षक अजय चौहान ने प्र.आर. अजय वारुले, प्र.आर. राजकुमार फागना, आर. पंकज पाटीदार, आर. नितेश सपकाड़े को तलब किया व टीम बनाकर लॉज पहुंचे जहाँ मैनेजर श्याम शर्मा लॉज में ठहरे लोगों के संबंध में पुछताछ की। लॉज का रजिस्टर व रुम नं. 04 में रुके व्यक्ति का आधार कार्ड चैक किया, जिससे ठहरे हुए व्यक्ति पर शंका हुई। पुलिस टीम द्वारा मैनेजर श्याम शर्मा व नौकर ईश्वर गवाड़े के साथ रुम नं. 04 मे जाकर चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति ठहरा होना पाया गया जिससे नाम पता पुछते उसने अपना नाम संतोष पिता सुरेश  बामने नि. गोवा का होना बताया जिसका ड्रायविंग लायसेंस व वोटर आई.डी. चैक किया तो उसका नाम विकास पिता किशोर कुशवाह, उम्र 30 साल, नि. हाथी खाना ,मुरार ग्वालियर का होना पाया गया जिसकी पेंट की बायीं जेब फुली-फुली सी दिखाई देने पर पंचानों के समक्ष विकास कुशवाह की तलाशी ली गई तो एक सफेद पॉलीथिन की थैली में सोने के जेवरात होना पाए गये जिसके संबंध में विकास से पुछताछ की गई तो वह घबरा गया तथा संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। गहराई से पुछताछ करते उसने बताया कि यह सोने के जेवरात मैंने गोवा के महालक्ष्मी ज्वैलर्स से नौकरी करने के दौरान चुराये है। उक्त मश्रुका चोरी का होने से तुरंत क्षेत्र के सुनार को इलेक्ट्रानिक तौल कांटे के साथ बुलवाया गया। अक्षय ज्वैलर्स के संजय जैन आए उनको मामला बताकर जैवरात तुलवाए गए जिनका कुल वजन 515 ग्राम (3 सोने की चैन व 21 सोने के गोल व चौकोर सिक्के) सोना कुल कीमती लगभग 25 लाख रुपये का पाया गया। जो पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर सील पैक किए गए। जेवरात के अलावा विकास के पास से दो मोबाइल व 29500 नगदी भी जप्त की गई। आरोपी *विकास पिता किशोर कुशवाह, उम्र 30 साल, नि. हाथीखाना ,मुरार ग्वालियर* को अपराध धारा 41(1)(4) जा.फौ. एवं 379 भा.द.वि. के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय द्वारा आरोपी विकास व जप्त माल को पणजी पुलिस के सुपुर्द किया गया। *उक्त कार्यवाही में थाना लालबाग के उप-निरीक्षक अजय चौहान, प्र.आर. अजय वारुले, प्र.आर. राजकुमार फागना, आर. पंकज पाटीदार, आर. नितेश सपकाड़े की सराहनीय भुमिका रही।*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.