नवनिर्वाचित सांसद श्री पाटिल जी का भोपाल मे प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा जी ने किया स्वागत---
बुरहानपुर खंडवा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद आदरणीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल जब पहली बार भोपाल भाजपा कार्यालय* पहुचे तो उनका *भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री.वी.डी.शर्माजी ने खंडवा उपचुनाव मे जीत* दर्ज करने की बधाई देते हुए *सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल* का सन्मान किया ! इस अवसर पर *सांसद श्री पाटिल जी ने भी *भाजपा द्वारा उन्हें टिकिट देकर जो विस्वास* जताया उस लिए *भाजपा भोपाल हाईकमान के साथ दिल्ली हाईकमान का आभार व्यक्त* करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया *श्री पाटिल जी ने भी प्रदेशअध्यक्ष एवम मध्यप्रदेश प्रदेशप्रभारी श्री जनार्धनजी रावका* भी स्वागत किया ! इस अवसर पर विधायकद्वय सर्वश्री नारायण जी पटेल(मान्धाता),रामजी डांगोरे,श्रीमति सुमित्रादेवीजी कास्डेकर ,पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चनाजी चिटनीस,पूर्व विधायक सुश्री मंजूश्री दादू,बुरहानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोजजी लधवे,नेपानगर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री राजेशजी चौहान, पूर्व भाजप जिलाध्यक्ष श्री विजयजी गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्री प्रदीपजी जाधव, बुरहानपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री.अश्विनी जी शिवहरे,युवा नेता श्री गजेंद्रजी पाटिल खकनार मंडल महामंत्री श्री.ओमप्रकाशजी चौकसे,विधायक प्रतिनिधि श्री सचिनजी मण्डलकर, युवा नेता जितेंद्रजी प्रजापति, श्री आशीष सिंग,युवा नेता विश्वासजी शिवहरे, युवा नेता श्री.सौरभजी पाटिल आदि उपस्थित थे! इस अवसर पर *सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा जी से खंडवा संसदीय क्षेत्र* के *सभी आठो विधानसभा के विकास कार्यो* को गति प्रदान करने अपील भी की हैं!
कोई टिप्पणी नहीं