आज दिनांक ९ नवंबर १९१३ प्रताप इतिहासके पन्नों से प्रेस का शुभारंभ हुआ था। .
इतिहास के पन्नों से
प्रताप हिन्दी का समाचार-पत्र था जिसने भारत के स्वाधीनता आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभायी।
.
प्रताप के जरिये जहाँ न जाने कितने क्रान्तिकारी स्वाधीनता आन्दोलन से रूबरू हुए, वहीं समय-समय पर यह अखबार क्रान्तिकारियों हेतु सुरक्षा की ढाल भी बना।
.
इसे शहीद गणेश शंकर 'विद्यार्थी' ने आज ही के दिन सन् १९१३ से कानपुर से निकालना आरम्भ किया।
.
इसी प्रेस में शहीद रामप्रसाद ' बिस्मिल ' के हस्त लिखित आत्मकथा प्रकाशित की गई थी।
.
शहीद - ए - आजम भगत सिंह ने कई लेखों का लेखन इसी प्रेस में रहकर किया।
.
ऐलान_ए_इंकलाब
कोई टिप्पणी नहीं