युवाओं तुम हो देश की शान - जागो, उठो और करो मतदान
शाहपुर (राजुसिह राठौड़) खंडवा लोक सभा में उप चुनाव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को मतदान के लिए प्रेरित व लोगों में जागरूकता लाने के लिए
मित वेलफेयर सोसाइटी बंभाडा के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर व्दारा भोई मोहल्ला चौराह शाहपुर में नुक्कड़ नाटक से कार्यक्रम किया गया जिस का उद्देश्य जिले में मतगणना प्रतिशत को बडावा देना है। लोगों को लोकतांत्रिक परम्परा को प्रोत्साहित करना है उक्त जानकारी पंकज गौस्वामी जिला युवा अधिकारी ने दि नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में मित वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य शामिल हूए।
कोई टिप्पणी नहीं