rashtriya news डोईफोड़िया सेक्टर के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को दिया गया पोषण ट्रेक ऐप्स का प्रशिक्षण - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

डोईफोड़िया सेक्टर के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को दिया गया पोषण ट्रेक ऐप्स का प्रशिक्षण

डोईफोड़िया-(नीलेश राठौड़) डोईफोड़िया सेक्टर के अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप का दिया गया प्रशिक्षण।महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मोबाइल एप पोषण ट्रेकर एप का प्रशिक्षण 25 मार्च से 27 मार्च तक डोईफोड़िया सेक्टर के आंगनवाड़ी केंद्र पर दिया गया। यहप्रशिक्षण सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है जिसमें पोषण ट्रेकर एप मै मौजूद  08 माडयुल को केसे भरना है रोज की दैनिक ट्रैकिंग एवं इसके द्वारा किये जाने वाले कार्य तथा इससे होने वाली सुविधाओ कि जानकारी दी गई । कार्यकर्ताओ की गुणवत्ता में सुधार व आंगनवाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण को सरल एवं प्रभावकारी बनाने के लिए विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहै है। इसी क्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए विभाग ने नया मोबाइल एप्लीकेशन ऐप जारी किया है।पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों का सतत मूल्यांकन आसान तरिके से किया जा सकेगा। केंद्रों के अनुश्रवण के लिए अब तक आईसीडीएस केस नामक एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाता था।लेकिन विभागीय स्तर पर उसके उपयोग पर रोक लगाने की घोषणा की गई है। उसके जगह पर पोषण ट्रैकर एप का उपयोग किया जाएगा। सेक्टर सुपरवाइजर सुमन पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को स्मार्टफोन पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके माध्यम से आईसीडीएस कार्यकर्ताओ की गुणवत्ता एवं सुगम अनुश्रवण प्रक्रिया का संचालन  उनके द्वारा किया जाएगा। पोशन ट्रैकर ऐप का कार्य सभी आंगनवाड़ी केंद्र ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और लाभार्थियों की वास्तविक समय की निगरानी और ट्रैकिंग सक्षम बनाता है। यह सरकारी ऐप गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, बच्चों, किशोर लड़कियों और किशोर लड़कों के लिए AWC, AWW और संपूर्ण लाभार्थी प्रबंधन की गतिविधियों का दृश्य प्रदान करता है। एप्लिकेशन को एंड्रॉइड 6 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले उपकरणों पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।पोषण ट्रैकर से सम्बंधित आदि जानकारी प्रदान की गई इस दौरान..आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना चौहान,लता वाघ, मीरा राठौड़,पार्वती राठौड़,रेखा राजू आदि उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.