खालवा ब्लॉक के ग्राम साल्या खेड़ा में मनाया गया महिला दिवस
*जी हां खंडवा जिले की खालवा ब्लॉक के ग्राम सालिया खेड़ा में आज महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
*आपको बता दें कि महिला द्वारा कार्यक्रम में नारी के सम्मान के विषय में संक्षिप्त रूप से चर्चा की गई ओर महिलाओं को जागरूक करने के लिए अलग अलग संबोधन किए गए*
*कार्यक्रम के दौरान महिला समूह की अध्यक्ष , सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम की समस्त महिलाएं एवं ग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली मीनू पाठक जी उपस्थित रही*
*इस कार्यक्रम मै उदय संस्थान भोपाल के सिरपुर सेक्टर की भी भूमिका देखने को मिली*
*खालवा से कमलेश प्रधान कवरे की रिपोर्ट*
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं