rashtriya news मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची टीम, तीन दिन चलेगा भौतिक सत्यापन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची टीम, तीन दिन चलेगा भौतिक सत्यापन

आदिवासी ब्लाक के गांवों में पिछले एक साल में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण करने जिला पंचायत की सोशल ऑडिट टीम ब्लाक में पहुंची है। टीम ने शनिवार को ग्राम पंचायत मेहलू में मनरेगा अभिलेखों की जांच की। मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का सत्यापन भी किया गया। पंचायत ने बोल्डर चेकडेम, चेकडेम, निस्तार तालाब, प्रधानमंत्री आवास का मौका निरीक्षण किया। जांच टीम में सामाजिक अंकेक्षक सलिता पंवार और ज्योति पवार शामिल हैं। उन्होंने बताया ऑडिट के बाद पंचायत में ग्रामीणों की बैठक ली जाएगी। उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें कितने दिन काम मिला, कितने दिन की मजदूरी मिली, कोई अनियमितता तो नहीं की गई। तीन दिन तक क्षेत्र की पंचायतों का नरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के समय सरपंच फुल्लरबाई शोभाराम पालवी, सचिव राधेश्याम कलमे, सुखराम गौतम भी मौजूद रहे। टीम मेहलू पंचायत पहुंचने से पहले जनपद पंचायत से पूरा डाटा लेकर आई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Team reached to inspect MNREGA works, physical verification will run for three days


source https://www.bhaskar.com/local/mp/khandwa/news/team-reached-to-inspect-mnrega-works-physical-verification-will-run-for-three-days-128108117.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.