rashtriya news मिस-कम्यूनिकेशन के चलते दिल्ली फ्लाइट मुख्य रन-वे की बजाय स्टेट हेंगर पर लैंड - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मिस-कम्यूनिकेशन के चलते दिल्ली फ्लाइट मुख्य रन-वे की बजाय स्टेट हेंगर पर लैंड

राजा भोज एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम कम्युनिकेशन की गफलत के कारण इंडिगो की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट मेन रन-वे की जगह स्टेट हेंगर पर लैंड हो गई। गनीमत यह थी कि स्टेट हेंगर के रन-वे पर उस वक्त कोई एयरक्रॉफ्ट नहीं था, इसलिए यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। हालांकि फ्लाइट को टोइंग व्हीकल से वापस खींचकर मेन रन-वे से होते हुए पार्किंग तक ले जाया गया और सही समय पर वापस दिल्ली रवाना कर दिया गया।

इस घटनाक्रम के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इंडिगो की (6ई-2093) दिल्ली-भोपाल फ्लाइट रोज शाम 7:55 बजे एयरपोर्ट पर लैंड होती है। शुक्रवार रात जब फ्लाइट एयरपोर्ट क्षेत्र में पहुंची, तो एटीसी और पॉयलट के बीच कम्युनिकेशन की समस्या हुई और वह उसे स्टेट हेंगर के रन-वे पर लैंड करने ले गया। गौरतलब है कि स्टेट हेंगर के रन-वे का उपयोग वीआईपी फ्लाइट्स और ट्रेनिंग के एयरक्राफ्ट के लिए होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजा भोज एयरपोर्ट (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/due-to-miss-communication-delhi-flight-lands-on-state-hangar-instead-of-main-run-way-128103783.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.