A description of my image rashtriya news खली ने कहा- जहां बात से काम बन जाए तो अच्छा अन्यथा लात भी चलाना पड़ती है - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खली ने कहा- जहां बात से काम बन जाए तो अच्छा अन्यथा लात भी चलाना पड़ती है

मुझे पद की लालसा नहीं है। जिस दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा उसी में सेवा करूंगा। आज का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है। उसे कोई लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने यह बात रविवार को खेल प्रशाल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा हमने प्रदेश में 1 रुपए किलो गेहूं व चावल दिए, लेकिन धर्म के आधार पर भेद नहीं किया।

उन्होंने कहा कि 90% लोग मेड इन चाइना के फोन का उपयोग करते हैं। हम कड़ी मेहनत की कमाई भारत के सबसे बड़े दुश्मन को दे रहे हैं। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा युवाओं को नशे से दूर कर धर्म, समाज और रोजगार से जोड़ने की जरूरत है। सांसद शंकर लालवानी, सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदिवे, गोलू शुक्ला, जीतू जिराती सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

रेसलिंग की दुनिया में मशहूर दलीपसिंह राणा उर्फ खली ने कहा युवा विधायक आकाश के बारे में बहुत सुना था। उन्हें धुआंधार बल्लेबाजी करते टीवी पर देखा। आज मिल भी लिया। मैं भी आर या पार की लड़ाई में विश्वास रखता हूं और आकाश भी। दोनों की थीम एक ही- लातों के भूत बातों से नहीं मानते। जहां बात से काम बन जाए तो अच्छा, अन्यथा लात चलाना पड़ती है।

दो गज दूरी नहीं रखी

  • खली और कार्तिकेय के साथ फोटो की होड़ में आधे घंटे अव्यवस्था रही।
  • कार्तिकेय के संबोधन के दौरान भी मंच और उसके नीचे भीड़ जमा रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खली ने कहा - आकाश को बल्लेबाजी करते टीवी पर बहुत देखा, आज मुलाकात हो गई


source https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/khali-said-where-things-work-it-is-good-to-kick-otherwise-128085631.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.