rashtriya news देश में पहली बार भोपाल में दो ट्रांसजेंडर्स को जारी किए गए पहचान पत्र - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

देश में पहली बार भोपाल में दो ट्रांसजेंडर्स को जारी किए गए पहचान पत्र

देश में पहली बार भोपाल में ट्रांसजेंडर्स को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। अब तक ट्रांसजेंडर के पास व्यक्तिगत आईडी नहीं होती थी। उनके पास आधार, वोटर कार्ड आदि दस्तावेज होते हैं, लेकिन अलग से ट्रांसजेंडर की आईडी नहीं थी। देश में पहली बार भोपाल से इसकी शुुरुआत हुई है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को दो ट्रांसजेंडर्स को यह जारी भी कर दिए। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक आरके सिंह ने बताया कि अब भोपाल देश में पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां ट्रांसजेंडर्स के पास उनका पहचान पत्र होगा।

भोपाल जिले में 167 थर्डजेंडर हैं जो वोटिंग लिस्ट में हैं। इनकी संख्या और ज्यादा भी हो सकती है। जिन्हें यह जारी किया गया है, उनमें संजना सिंह और जुबेर सैयद जूली शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब तक ट्रांसजेंडर के पास व्यक्तिगत आईडी नहीं होती थी। (प्रतीकात्मक फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/identity-card-issued-to-two-transgender-in-bhopal-for-the-first-time-in-the-country-128103743.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.