A description of my image rashtriya news जिन शहराें में बर्ड फ्लू का संक्रमण वहां से आने वाले मुर्गा-मुर्गियाें पर समितियां हर दिन रखेंगी नजर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिन शहराें में बर्ड फ्लू का संक्रमण वहां से आने वाले मुर्गा-मुर्गियाें पर समितियां हर दिन रखेंगी नजर

बर्ड फ्लू काे लेकर पशु चिकित्सा विभाग ने त्रिस्तरीय समिति का गठन किया है। खास ताैर से जिन शहराें में बर्ड फ्लू के केस सामने आ रहे हैं उन शहराें से आने वाले मुर्गा-मुर्गी और पक्षियाें पर नजर रखी जाएगी। इनमें बीमारी के संबंध में संदेह हाेने पर पक्षियाें की जांच कर रिपाेर्ट मुख्यालय काे दी जाएगी। जिले के सभी पाेल्ट्री फार्माें की माॅनीटरिंग की जा रही है।

पशु संचालक ने पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त व उपसंचालकाें काे दिशा निर्देश जारी कर प्रवासी पक्षियाें के साथ पाेल्ट्री फार्माें में माैताें की जानकारी जुटाने काे कहा है। इसके लिए सतत निरीक्षण और कुक्कुट पालकाें काे शिविराें के माध्यम से एवियन इनफ्लुएंजा से बचाव व राेकथाम के लिए जागरुकता लाने के साथ ही आपात स्थिति के लिए पीपीई किट, उपकरण व दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए हैं। व पशु विभाग के उपसंचालक आरपी यादव का कहना है कि जिले में अभी तक किसी पक्षी की माैत की सूचना नहीं है। संस्थाओं के माध्यम से हम जानकारी जुटा रहे हैं।

60 डिग्री के ऊपर चिकिन व अंडा पकाने से खतरा नहीं रहता
उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. आरपी यादव का कहना है कि बर्ड फ्लू काे लेकर डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हाेंने बताया कि चिकिन या अंडे काे 60 डिग्री से ऊपर तापमान में पकाने पर वायरस का खतरा नहीं रहता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/committees-will-keep-an-eye-on-cock-chickens-coming-from-there-in-every-city-128096595.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.