समाजसेवी ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 2 करोड़ रुपए दान किए, मंत्री आज करेंगे भूमिपूजन

अंकुर कॉलोनी निवासी गिरधारीलाल जैन ने शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि दान की है। वे वर्तमान में अंकुर विद्यालय के डायरेक्टर हैं। वर्तमान में मकरोनिया कॉलेज भी उनके ही परिसर में लगता है।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव गुरुवार को इसका भूमिपूजन करेंगे। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बड़तूमा स्थित मकरोनिया कॉलेज की भूमि पर बनेगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होगा। इसके पहले मंत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में प्रशासनिक भवन एवं सेमिनार हॉल का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन और विधायक प्रदीप लारिया भी मौजूद रहेंगे।
बुंदेलखंड की दान की परंपरा को बढ़ाया आगे
दानशीलता की परंपरा का निर्वाह करते हुए जैन ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। बुंदेलखंड में पहले भी भामाशाह ने दानशीलता के अनेक उदाहरण दिए थे। लाखा बंजारा ने भी पानी की समस्या को देखते हुए तालाब खुदवाया था तो डॉ. गौर ने सर्वस्व अर्पण कर सागर विवि की स्थापना की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/social-worker-donated-2-crore-rupees-for-sports-complex-minister-will-perform-bhoomipujan-today-128096549.html
कोई टिप्पणी नहीं