कल होगा ड्राय रन : मेडिकल, बाल चिकित्सालय और जावरा अस्पताल में पहुंचाएंगे डमी वैक्सीन
देश में दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की परमिशन मिल गई है। यह वैक्सीन हमारे जिले में भी जल्द आ जाएगी। इसी के साथ अब वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में शुक्रवार को वैक्सीन का ड्राय रन किया जाएगा। इसमें सब कुछ वैक्सीन लगने जैसा ही होगा... सिर्फ वैक्सीन डमी यानी नकली होगी।
शहरवासियों की नजर कोरोना वैक्सीन पर है। यह वैक्सीन भी जल्द हमें मिलेगी। लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी तरह की परेशानी ना आए... इसलिए शुक्रवार को ड्राय रन किया जाएगा। इसमें हर चरण के बाद कोडिंग होगी, साथ ही सभी बिंदुओं को चेक किया जाएगा। हर चरण के बाद प्रभारी अधिकारी से नोट भी लिया जाएगा।
चुनाव प्रोटोकॉल के आधार पर काम, 8 बजे होगा ड्राय रन
ड्राय रन की शुरुआत सुबह 8 बजे हो जाएगी। वैक्सीन को कोल्ड चेन के माध्यम से एक से दूसरे स्थान तक पहुंचाएंगे।
टाइमिंग लगातार चेक होगी। कंट्रोल रूम भी बनेगा।
वैक्सीन लगवाने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण, सैनिटाइजेशन होगा। वैक्सीन लगने के बाद ऑब्जर्वेशन में भी लेंगे।
आपको इस तरह 8 चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन... ड्राय रन भी इसी आधार पर होगा
- रजिस्टर्ड नंबर पर चार एसएमएस आएंगे। पहला एसएमएस कन्फर्मेशन का होगा। दूसरे में वैक्सीन लगाने की जगह, तारीख व समय बताया जाएगा। तीसरा एसएमएस पहला डोज लगने के बाद आएगा, इसमें अगले डोज की जानकारी होगी। चौथा एसएमएस दूसरा डोज लगने के बाद आएगा। इसमें डिजिटल सर्टिफिकेट होगा।
- वैक्सीन लगवाने के लिए जब आप जाएंगे, तब वहां पर वैक्सीन ऑफिसर रहेगा। यह पुलिसकर्मी, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, एनसीसी के होंगे। यह आपका रजिस्ट्रेशन और फोटो आईडी चेक करेंगे। क्राउड मैनेजमेंट भी करेंगे।
- को-विन सिस्टम पर वेलिड फोटो आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए भी आपको बुलाया जाएगा, उसकी प्रोसेस भी ऐसी ही रहेगी।
- अंदर दूसरा वैक्सीन ऑफिसर मिलेगा। यह को-विन पर दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करेंगे।
- ऑब्जर्वेशन के दौरान दो ऑफिसर आपको समझाएंगे, आपके हाल-चाल पूछेंगे।
- वैक्सीन लगने के बाद आपको 30 मिनट वहीं आराम करना होगा। आप ऑब्जर्वेशन में रहेंगे।
- इसके बाद एक अन्य वैक्सीन ऑफिसर आपको वैक्सीन लगाएंगे।
जानिए... क्या होता है ड्राय रन
ड्राय रन का मतलब वैक्सीनेशन प्रोसेस का मॉक ड्रिल है। यानी ड्राई रन में सबकुछ वैसा ही होगा जैसे वैक्सीनेशन अभियान में असल में होने वाला है। इसमें सिर्फ कोविड-19 का वैक्सीन लगाया नहीं जाएगा। इसमें सबसे पहले डमी वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज से निकलकर वैक्सीनेशन सेंटर तक कैसे पहुंचेगी, टीका स्थल पर भीड़ का प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट) कैसे किया जाएगा, एक दूसरे के बीच दूरी सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था कैसे की जाएगी। इस सब का लाइव टेस्ट होगा। रियल-टाइम मॉनिटरिंग को भी टेस्ट किया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन... एक नजर में
8174 स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्करों को सबसे पहले लगेगी वैक्सीन।
3 अस्पतालों में अभी होगा ड्राई रन।
200 से ज्यादा कर्मचारी तैयारियों में जुटे।
29 कोल्ड स्टोरेज जिले में बने हुए हैं।
34 आइएल व 44 डीप फ्रीजर हैं।
104 कोल्ड बॉक्स है, 1575 वैक्सीन कैरियर हैं जिनसे वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा।
गंभीरता से चेक करेंगे
^वेक्सिनेशन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को ड्राय रन किया जाएगा। राज्य स्तर से इसके निर्देश मिले हैं। इसमें सभी बिंदुओं को गंभीरता के साथ चेक किया जाएगा।
डॉ. प्रभाकर ननावारे,
सीएमएचओ, रतलाम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/dry-run-to-be-held-tomorrow-dummy-vaccine-to-be-delivered-in-medical-child-hospital-and-javra-hospital-128097047.html
कोई टिप्पणी नहीं