पिंक सिटी में मृत मिला कौआ, जांच के लिए भोपाल भेजा; कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन को दी कौए की सूचना

पिंक सिटी में गुरुवार को एक कौआ मृत मिला। बर्ड फ्लू की आशंका में मृत कौए को सीलबंद कर जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला भेजा गया है। एक कौए की मौत होने पर कॉलोनी के लोग घबरा गए। उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। इटारसी में पशु चिकित्सा विभाग के दल प्रभारी डॉ. एलपी अहिरवार ने बताया कि पिंक सिटी कॉलोनी से एक कौए के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी। वे खुद स्थल पर पहुंचे और पूरी सुरक्षा के साथ मृत कौए को सीलबंद किया।
यह सैंपल जांच के लिए भोपाल की हाई सिक्योरिटी प्रयोगशाला भेजा गया है। डॉ. अहिरवार ने बताया कि कॉलोनी में मृत कौआ मिलने से रहवासी घबराए हुए थे। अभी रात में जाकर मृत कौए को सीलबंद किया। कॉलोनी के निवासियों की बात एसडीएम से फोन पर करवाई। उन्होंने आश्वस्त किया है कि शुक्रवार को कानूनी का क्षेत्र सैनेटाइज करवा दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/hoshangabad/itarsi/news/crow-found-dead-in-pink-city-sent-to-bhopal-for-investigation-the-people-of-the-colony-gave-information-about-the-crow-to-the-administration-128100268.html
कोई टिप्पणी नहीं