प्रदेश में दो साल में पैदा होगी 3600 मेगावाट अतिरिक्त सोलर बिजली

प्रदेश में अगले दो साल में सोलर एनर्जी से 3600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली पैदा होगी। 2021 में प्रदेश में 6 बड़े सोलर पार्क शुरू होने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले छह माह के भीतर केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। 2022 के अंत तक इन्हें पूरा करने का टारगेट है।
इनमें से एक सोलर पार्क को एनटीपीसी और पांच को रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (रम्सल) और सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) संयुक्त रूप से तैयार करेंगे। प्रदेशभर में अभी (दिसंबर 2020) तक 2400 मेगावाट बिजली सौर उर्जा से पैदा हो रही है, इसमें सबसे बड़ा 750 मेगावाट का योगदान रीवा (गुढ़) स्थित रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क का है।
आगामी दो साल में सौर उत्पादन की कुल क्षमता मौजूदा स्थिति से ढाई गुना बढ़कर 6000 मेगावाट पहुंच जाएगी। मप्र उर्जा विकास निगम के मुताबिक प्रदेश में उपलब्ध खाली भूमि और सौर विकरण के हिसाब से 50 से 60 हजार मेगावाट सौर बिजली उत्पादन की संभावना है।
2023 में मुरैना में प्रस्तावित है प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पार्क
प्रदेश में सबसे बड़ा सोलर पार्क मुरैना जिले के कोलारस में प्रस्तावित है। यहां 1400 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क बनाने के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। इस सोलर पार्क को जुलाई 2023 में शुरू करने की योजना है। रीवा में ही 300 हेक्टेयर जमीन सोलर पार्क के लिए और मिल गई है, जिस पर रीवा सोलर पार्क का एक्सटेंशन किया जा सकेगा। इसके अलावा सागर, दमोह, रीवा, रतलाम में भी सोलर पार्क के लिए साइट चयन हो चुका है, जिसकी प्लानिंग की जा रही है।
ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पार्क
वर्ष 2030 तक प्रदेश में 20 हजार मेगावाट सौर बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। ओंकारेश्वर में बनने जा रहा फ्लोटिंग सोलर पार्क देश का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पार्क होगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
^2030 तक मप्र में 20 हजार मेगावाट बिजली सौर उर्जा से उत्पादन करने का लक्ष्य है। 2020 तक 2400 मेगावट बिजली सौर उर्जा से उत्पादन की क्षमता प्रदेश में विकसित हो चुकी है। इस साल 3600 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के प्रोजेक्ट प्रदेश में शुरू किए जाएंगे, जो दो साल के भीतर पूरे हो जाएंगे।
-दीपक सक्सेना, प्रबंध निदेशक, मप्र उर्जा विकास निगम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/3600-mw-additional-solar-power-will-be-generated-in-two-years-in-the-state-128077581.html
कोई टिप्पणी नहीं