A description of my image rashtriya news 16 लाख रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो भोपाल से किया अगवा, केस दर्ज होने पर सुरवाया में छोड़कर भागे बदमाश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

16 लाख रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो भोपाल से किया अगवा, केस दर्ज होने पर सुरवाया में छोड़कर भागे बदमाश

भोपाल की सिल्वर हाइट्स कॉलोनी, कोहेफिजा में रहने वाले मशहूर हीरा कारोबारी सैय्यद हनीफ के बेटे हुजैफा को उनके परिचितों ने अगवा कर लिया। उन्हें हुजैफा से 16 लाख रुपए वापस लेने थे। शनिवार रात 11 बजे एक कार से आए चार आरोपियों ने परिवार के सामने पीटते हुए उन्हें कार में बिठाया और लेकर शिवपुरी पहुंच गए।

हनीफ ने पहले तो आरोपियों के परिवार से बेटे को छोड़ने की गुजारिश की, जब वे नहीं माने तो कोहेफिजा पुलिस की मदद ली। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू की। पुलिस की दबिश से घबराकर आरोपियों ने रविवार तड़के चार बजे हुजैफा को छोड़ दिया। हुजैफा शिवपुरी के सुरवाया थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा वाकया बताया।

कैसे और क्यों हुई ये पूरी वारदात, पढ़िए हुजैफा की जुबानी

मैंने शिवपुरी के अपने दोस्त आसिफ खान के ससुर से दो साल पहले 20 लाख रुपए उधार लिए थे। लॉकडाउन में कारोबार प्रभावित होने के कारण अभी चार लाख ही चुका पाया हूं।

एक-दो दिन में एक लाख और देने वाला था। शनिवार रात 11 बजे मैं सिल्वर हाइट्स कॉलोनी स्थित अपने घर पर था, तभी डोर बेल बजी। मेरे बेटे इब्राहिम ने दरवाजा खोला। सामने आसिफ खड़ा था। मैंने कहा अंदर आ जाओ तो जवाब मिला नहीं कार में बैठकर बात करेंगे।

मैं बाहर आया तो उसका भाई शाहरुख, दोस्त शालू और आसिम भी थे। शालू ने मेरे परिवार के सामने ही मुझे चांटा मारा और धक्का देकर कार में बिठा दिया। इससे पहले उन्होंने मेरा फोन और कार की चाबी छीन ली। रास्ते में मेरे पापा सैय्यद हनीफ से फोन पर मेरी बात करवाई। उस वक्त वह हैदराबाद में थे। मैंने उन्हें कहा कि पापा इन लोगों ने मुझे अगवा कर लिया है। फिर फोन छीनकर स्विच ऑफ कर दिया। सुबह मुझे लेकर शिवपुरी पहुंच गए।

रास्ते भर धमकाते रहे। कहते थे तुझे घर आकर गोली मार देंगे, गाड़ी से हिट कर तेरा वीडियो बनाएंगे। इस बीच मेरे पापा ने बात की तो भोपाल पुलिस भी एक्टिव हो गई। पुलिस की दबिश शुरू होते देख उन्होंने मुझे तड़के करीब चार बजे छोड़ दिया। मैं शिवपुरी के सुरवाया थाने पहुंचा और थाना प्रभारी दीप्ति तोमर को पूरा घटनाक्रम बताया।

यहां से मैंने कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी को कॉल कर कहा कि मैं भोपाल आ रहा हूं। उन्होंने अकेले आने के लिए मना करते हुए कहा कि मैं अपना स्टाफ शिवपुरी भेज रहा हूं। डीआईजी इरशाद वली ने एसपी शिवपुरी राजेश चंदेल से बात की और मेरी हिफाजत के बारे में पूछा। एसपी ने मुझे कोतवाली थाने में रुकवाया और खाना भी खिलाया।

यकीन नहीं होता कि भरोसेमंद भी ऐसा कर सकते हैं

सैय्यद हनीफ ने बताया कि आसिफ और शाहरुख सगे भाई हैं। उनके पिता से मेरे बेहद अच्छे और पुराने ताल्लुकात हैं। कारोबारियों में पैसों का लेनदेन लगा ही रहता है। यकीन नहीं होता कि इतने भरोसेमंद लोग भी ऐसा कर सकते हैं। वो हुजैफा से एक ही दिन में बचे हुए 16 लाख रुपए मांग रहे थे।

मुझसे तो यहां तक कह दिया कि पैसे दो और अपना बेटा ले जाओ। मैंने उनसे बहुत गुजारिश की, लेकिन काम नहीं बना। मजबूरन मुझे पुलिस से मदद लेनी पड़ी। कोहेफिजा पुलिस ने मेरी बहु बुशरा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।

हमें डर था कि कहीं उसे मार न दें

हुजैफा को अगवा करने का पता चलते ही हमने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश शुरू कर दीं। उनके रिश्तेदारों से उन्हें कॉल करवाया कि जहां भी हैं, हुजैफा को छोड़ दें। शिवपुरी पुलिस की भी मदद ली। हमें डर था कि कहीं आरोपी हुजैफा को मार न दें। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

-साईं कृष्णा, एसपी साउथ, भोपाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/mp/news/abducted-from-bhopal-if-i-did-not-repay-the-loan-of-16-lakh-rupees-the-crooks-left-in-suravaya-on-case-registration-128083472.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.