ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दूसरी ओर रोड पर गिरे, मिनी ट्रक ने कुचला

आईटी पार्क चौराहे के पास रविवार दोपहर 12.30 एक मिनी ट्रक ने पीछे से बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। वे डिवाइडर से 40 फीट के करीब उछलते हुए बाइक सहित सड़क की दूसरी ओर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे अन्य ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक राजीव गांधी चौराहे से मूसाखेड़ी की तरफ जा रहे थे, तभी हादसा हुआ।
फोन लगाने के काफी देर बाद 108 एंबुलेंस आई। कर्मचारी ने दोनों को नब्ज देखी और मृत बताकर चले गए। बाद में भंवरकुआं पुलिस ने लोडिंग वाहन से शव एमवायएच पहुंचाया। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, हादसे में बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले 25 साल के बिन्नू बौरासी और 30 वर्षीय रमन बरोले की मौत हुई है। दोनों टाइल्स और ब्लॉक लगाने का काम करते थे। बिन्नू की अभी शादी नहीं हुई थी, जबकि रमन के दो बच्चे हैं।
खरगोन में रहने वाले पिता को पहुंचा फोन
घटना स्थल पर दोनों की पहचान नहीं हो पा रही थी, तभी कुछ लोगों ने रमन की जेब से मोबाइल निकाला। खरगोन के बेड़ियां क्षेत्र में रहने वाले पिता को फोन लगाया। रमन के पिता ने दामाद सुभाष को जानकारी दी। वे पहुंचे तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है। सुभाष का कहना है कि रमन का एक महीने पहले ही एक्सीडेंट हुआ था। उसके हाथ पर कच्चा पट्टा चढ़ा हुआ था, इसलिए वह बाइक नहीं चला सकता था, जबकि रवि का कहना है कि बिन्नू भी कुछ दिनों से बीमार था। वह बाइक नहीं चला सकता था। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि बाइक कौन चला रहा था।
टक्कर मारने वाले वाहन का पुलिस को पता चला
पास में जींस बेचने की स्टॉल लगाने वाले मुकेश चौहान ने बताया कि घटना के वक्त वह भोजन कर रहा था, तभी उसने धमाके की आवाज सुनी। वह दौड़ा तो दोनों युवक डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ घुसे और फिर वाहन ने उन्हें कुचल दिया। डिवाइडर के पहले वाले मिनी ट्रक की टक्कर का पता नहीं है। टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर एमपी 13 जीबी 1144 पता चला है।
नया ट्रैक्टर ले जा रहा था डिलीवर करने, कार की टक्कर से टूटा आगे का हिस्सा
नेमावर ब्रिज पर ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारने के बाद कार पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक को चोट आई है। पता चला है कि ट्रैक्टर का चालक रिपोर्ट दर्ज कराने के लए चार थानों में भटका। सभी में सीमा का विवाद बताया जा रहा था। आखिरकार कनाड़िया पुलिस ने केस दर्ज किया।
कनाड़िया पुलिस को ट्रैक्टर चालक राजेश मालवीय ने बताया कि शिप्रा स्थित शोरूम से नया ट्रैक्टर लेकर डिलीवरी देने जा रहा था, तभी पीछे से आई स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर का अगला हिस्सा टूटा और राजेश नीचे गिर गया। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। इस बीच जाम भी लग गया। फिर पुलिस ने पहुंचकर जाम ठीक कराया। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए राजेश पहले खुड़ैल थाने गया। उसका थाना क्षेत्र नहीं होने का बोलकर उसे रवाना कर दिया। फिर वह तेजाजी नगर और आजाद नगर थाने गया। वहां से भी उसे भगा दिया गया। आखिरकार कनाड़िया थाने में शिकायत दर्ज की गई।
इधर डिवाइडर से टकराई बुलेट, युवती समेत तीन घायल
रविवार सुबह 6.30 बजे बुलेट सीजी 04 एमवी 7707 सवार दो युवक और एक युवती रीगल से गांधी हॉल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बुलेट डिवाइडर से टकराई। टक्कर लगते ही बुलेट सवार तीनों दूसरी तरफ जा गिरे। हादसे में आकाश दास और फाल्गुनी सिंह घायल हो गए। तीसरे घायल का नाम पता नहीं चला। तीनों टेली परफॉर्मेंस में जॉब करते हैं। ऑफिस से वे घर लौट रहे थे। लोगों का कहना है कि बुलेट की स्पीड काफी तेज थी, जो पहले एक कार से टकराई थी। फिर डिवाइडर में घुसी। पुलिस के मुताबिक, अभी तीनों के बयान नहीं हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/the-truck-collided-with-the-truck-and-fell-on-the-road-on-the-other-side-the-mini-truck-crushed-128085748.html
कोई टिप्पणी नहीं