rashtriya news शराब तस्करों की कार 15 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की माैत - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शराब तस्करों की कार 15 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की माैत

सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे पर शनिवार तड़के करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की माैत हाे गई, जबकि एक घायल हाे गया। कार से 18 पेटी देशी शराब मिली है। शराब रायसेन से सागर लाई जा रही थी। पहले भी रायसेन से यहां शराब लाकर बेची जाती रही है।

जैसीनगर पुलिस के अनुसार गोदई गांव के पास रात 3 से 4 बजे के बीच एक कार 33 केवी बिजली खंभे से टकराकर राेड किनारे करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस कार के परखच्चे उड़ गए। जैसीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदाैरिया ने बताया कि कार से अवैध

देशी शराब परिवहन की जा रही थी। कार में सवार रामकुमार अहिरवार की माैके पर ही माैत हाे गई। वहीं नरेश मीणा निवासी रायसेन काे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीना व सानाैधा में जब्त शराब के मामले में एक फरार
सानाैधा के बाद बीना में देशी शराब जब्त की गई थी। इन दाेनाें मामलाें में जानू का नाम सामने आया था, लेकिन
उससे पूछताछ नहीं हुई। बहेरिया थाना क्षेत्र के बेलखादर में पकड़ी गई नकली शराब बनाने की फैक्टरी काे लेकर भी उसका नाम चर्चा में रहा है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। अफसराें का कहना है कि उसकी जल्द गिरफ्तारी हाेगी।

शराब सुल्तानगंज से आने की चर्चा
पुलिस अवैध शराब सुल्तानगंज सागर लाई जा रही थी। यहां के एक जानेमाने शराब तस्कर अवैध शराब मंगाकर बेच रहा है। पुलिस काे उसकी जानकारी है। पहले भी रायसेन, सुल्तानगंज से शराब लाकर बेची जाती रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The liquor smugglers' car fell into a 15 feet deep moat, one lost


source https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/the-liquor-smugglers-car-fell-into-a-15-feet-deep-moat-one-lost-128108062.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.