स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा, रिमोट से होगा ऑपरेट

शहर के रेलवे स्टेशन पर अब पूरे समय जिले का सबसे ऊंचा राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराएगा। 12 जनवरी मंगलवार को स्मारकीय ध्वज का लोकार्पण सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर करेंगी। तिरंगे के चारों ओर 24 घंटे प्रकाश की व्यवस्था की गई है। प्रकाश के लिए तिरंगे के दोनों ओर 30-30 फीट पर दो फोकस लाइट लगाई जा रही है। रविवार को आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस की उपस्थिति में सम्मानपूर्वक ध्वज फहराने की रिहर्सल की गई, ताकि मंगलवार को स्मारकीय ध्वज को ऊपर चढ़ाने में कोई परेशानी न हो।
4 मिनट में ऊपर लहराने लगेगा : स्मारकीय ध्वज को ऊपर चढ़ाने के लिए रिमोट के माध्यम से ऑपरेट किया जाता है। रविवार को ध्वज को ऊपर तक पहुंचने में कुल 4 मिनट का समय लगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/sehore/news/the-100-feet-high-tricolor-will-be-hoisted-at-the-station-will-operate-from-remote-128111602.html
कोई टिप्पणी नहीं