rashtriya news *आक्रोश:अर्नब गोस्वामी के मामले में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*बुरहानपुर । मुंबई में रिपब्लिक टीवी चैनल के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बुरहानपुर द्वारा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर प्रविणसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। मुंबई पुलिस द्वारा बुधवार को एक पुराने मामले में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से विभिन्न संगठनों व पत्रकार संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि वर्षों पूर्व मुंबई पुलिस द्वारा बंद किए गए केस के मामले में अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करना राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है तथा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है।जिला अध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल ने कहा कि पूरा देश जानता है, कि अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र सरकार के संविधान विरोधी कार्य व काले करतूत की पोल खोली थी। तथा पूर्व में ही यह आशंका व्यक्त की थी कि महाराष्ट्र सरकार उनके पीछे पड़ी हुई है। ऐसे में दुर्भावना से ग्रसित होकर महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है।ऐसे में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने, अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा करने तथा अर्नब गोस्वामी के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। पत्रकारों ने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार यूनियन जिलाउपाध्यक्ष डॉ चिंतामण पाटिल,उपाध्यक्ष रमाकांत मोरे, जिलामहासचिव किशोर चौहान,कोषाध्यक्ष महादेव कोकाटे,खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन,शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित,नेपानगर तहसील अध्यक्ष धनराज पाटिल,उपाध्यक्ष संदीप दहात,धुलकोट तहसील उपाध्यक्ष दशरथ पवार,खकनार कोषाध्यक्ष उमेश मावस्कर,दिपक चौकसे,दिपक मेटकर,बबलु डुडवे,नरेंद्र राठौड़, मनोज पाटिल,ईश्वर खरात,चेतराम राठौड,अनिल इंगले,भगवान रोड़े,गोकुल आमोदे आदि शामिल थे। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

*आक्रोश:अर्नब गोस्वामी के मामले में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*बुरहानपुर । मुंबई में रिपब्लिक टीवी चैनल के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बुरहानपुर द्वारा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर प्रविणसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। मुंबई पुलिस द्वारा बुधवार को एक पुराने मामले में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से विभिन्न संगठनों व पत्रकार संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि वर्षों पूर्व मुंबई पुलिस द्वारा बंद किए गए केस के मामले में अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करना राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है तथा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है।जिला अध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल ने कहा कि पूरा देश जानता है, कि अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र सरकार के संविधान विरोधी कार्य व काले करतूत की पोल खोली थी। तथा पूर्व में ही यह आशंका व्यक्त की थी कि महाराष्ट्र सरकार उनके पीछे पड़ी हुई है। ऐसे में दुर्भावना से ग्रसित होकर महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है।ऐसे में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने, अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा करने तथा अर्नब गोस्वामी के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। पत्रकारों ने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार यूनियन जिलाउपाध्यक्ष डॉ चिंतामण पाटिल,उपाध्यक्ष रमाकांत मोरे, जिलामहासचिव किशोर चौहान,कोषाध्यक्ष महादेव कोकाटे,खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन,शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित,नेपानगर तहसील अध्यक्ष धनराज पाटिल,उपाध्यक्ष संदीप दहात,धुलकोट तहसील उपाध्यक्ष दशरथ पवार,खकनार कोषाध्यक्ष उमेश मावस्कर,दिपक चौकसे,दिपक मेटकर,बबलु डुडवे,नरेंद्र राठौड़, मनोज पाटिल,ईश्वर खरात,चेतराम राठौड,अनिल इंगले,भगवान रोड़े,गोकुल आमोदे आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.