हथियार के दम पर बैंक में लूट
हथियार के दम पर बैंक में लूट
एंकर - धार जिले मैं बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने बैंक में हथियार के दम पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बैंक के 2 कर्मचारी भी घायल हो गए।
वीवो - मनावर में आईसीआईसीआई बैंक में देर शाम अचानक से कुछ बदमाशों ने अंदर प्रवेश किया और वहां पर कार्यरत 3 बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया इनके साथ बदमाशों ने मारपीट की जिसमें 2 कर्मचारी घायल हो गए हैं प्राथमिक रूप से जानकारी सामने आई है कि बदमाश सोने के जेवरात ओर कुछ नगदी की लूटपाट करके फरार हो गए हैं हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और इस बात की पड़ताल शुरू की वहीं कर्मचारी घबराए गए और व लूटपाट की रकम और पूरे घटनाक्रम के बारे में कुछ बोल नहीं पा रहे हैं घायल कर्मचारियों को मनावर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया बता दें कि मनावर के सिंघाना रोड पर आईसीआईसीआई बैंक की शाखा संचालित होती है यह सबसे आवाजाही वाला इलाका है ऐसे में जहां शाम को लूट होने की संभावना नहीं रहती है वही मनावर के इतिहास में पहली बार इस तरह से किसी बैंक में बदमाशों ने शाम को घुसकर इस तरह की वारदात की है बदमाश अंदर घुसे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया और वहां पर लूटपाट की इतना ही नहीं बदमाशों ने इस तरह से मारपीट की के दो कर्मचारी घायल हो गए है पुलिस को तुरंत ही सूचना दी गई पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है आरोपियो को पकड़ने में लग गई है हालांकि बदमाश किस दिशा मे भागे हैं यह मालूम नहीें हो पाया है पुलिस की टीम दोनों क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है प्राथमिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा कि बदमाश रकम लेकर भागे हैं बदमासो ने लूट का काम किया है घायलों को उपचार जारी है फिलहाल कर्मचारी और मैनेजर इतने घबराए हुए हैं कि वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं