rashtriya news घाघरला वन क्षैत्र के तीन अतिक्रमणकारियों को बुरहानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तारआरोपियों से तीर एवं गौफन किये जप्त - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

घाघरला वन क्षैत्र के तीन अतिक्रमणकारियों को बुरहानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तारआरोपियों से तीर एवं गौफन किये जप्त



  बुरहानपुर / दिनांक 7/11/2020 को घाघरला वन क्षैत्र में अतिक्रमण हटाने गये वन रक्षक एवं प्रशासन के अधिकारियों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा तीर एवं गौफन से हमला किया गया था जिसमें 29 आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्रीमान राहुल कुमार लोढा ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस दस हजार एवं अन्य पर पाँच पाँच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था । आरोपियों की धर पकढ के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया । दिनांक 26/11/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति घाघरला जंगल के रास्ते से गुजरने वाले हैं । सूचना पर टीम द्वारा घाघरला जंगल के रास्ते पर एम्बुश(घात) लगाकर नाकाबन्दी की, जहां से कुछ समय बाद तीन व्यक्ति आते हुये दिखे जिनको रोकने पर तीनों व्यक्तियों के द्वारा भागने की कोशिश की गई जिनको टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । आरोपियों के नाम 1. सोहनलाल पिता रायसिंह बारेला निवासी ग्राम भोरवानी थाना थाटी जिला बडवानी, 2. नंदराम पिता शंकर बारेला निवासी दाहिन्दा थाना खकनार, 3. जवान सिंह पिता चंदर सिंह बारेला निवासी भूतिया खेडा थाना पिपलोद जिला खण्डवा .को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिनको अपराध क्र 629/20 


धारा-147,148,149,353,307,332,395,397,447 भादवि के जुर्म के बारे में पूछताछ करने पर अपराधियों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया । आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों से तीर कमान एवं गोफन भी जप्त किये गये । आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया जायेगा । 
  सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि लक्ष्मण सिंह लौवंशी, उनि शशिकांत गौतम, सउनि सुनील पाटिल, प्रआर. संदीप कैथवास, प्रआर. राय सिंह, प्रआर. रमेश वास्कले, प्रआर. राजेश पाटिल, आर. अमित अवस्थी, एवं आर. भरत की सराहनीय भूमिका रही । 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.