rashtriya news निगमायुक्त ने किया सेक्टर क्रमांक 07 का निरीक्षण, पॉलीथिन के उपयोग पर लगाया जुर्माना,सफाई कार्य में लापरवाही पर एक दिन काटा वेतन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

निगमायुक्त ने किया सेक्टर क्रमांक 07 का निरीक्षण, पॉलीथिन के उपयोग पर लगाया जुर्माना,सफाई कार्य में लापरवाही पर एक दिन काटा वेतन

निगमायुक्त ने किया सेक्टर क्रमांक 07 का निरीक्षण, 
पॉलीथिन के उपयोग पर लगाया जुर्माना,
सफाई कार्य में लापरवाही पर एक दिन काटा वेतन

बुरहानपुर। 27 नवंबर 2020, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत प्रात: कालीन भ्रमण के दौरान शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भुमरकर, सहायक आयुक्त सलीम खान, झोनल अधिकारी कालू जंगाले द्वारा सेक्टर क्रमांक 07 के सिंधीबस्ती चौराहे के रोड पर बने डिवाइडर के बाहर निकले पेड़- पौधों की छंटाई करने एवं सफाई करने के निर्देश दिए गए। न्यामतपुरा वार्ड में सरस्वती दूध डेयरी पर पॉलीथिन में दूध देने पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया। साथ ही व्यवसायियों को अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखने के लिए कहा गया। न्यामतपुरा वार्ड में श्रमदान के माध्यम से व्यवसायियों को जागरूक किया गया। उसके पश्चात बस स्टैण्ड की सफाई व्यवस्था को बेहतर के लिए वार्ड सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया। बस स्टैंड पर बाहर कचरा फेंकते देख व्यक्ति पर चालानी कार्रवाई की गई दुकान से निकले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने के लिए कहा गया। इसके बाद निगमायुक्त श्री भुमरकर द्वारा नगर निगम की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी सतीश गोहर, वार्ड सुपरवाइजर विनोद पिता रामचंद, राजू पिता दुलीचंद का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.