।।हरसूद की एकमात्र अभिनव पब्लिक स्कूल का जिले में चयन।।।
""अभिषेक लौवंशी 8462826431,,,,,,
"""स्थानीय अभिनव पब्लिक स्कूल, हरसूद में वन विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 2020 द्वारा आज 5 अक्टूबर को समय 11:30 से 12:30 तक आयोजित बहुविकल्पी ऑन-लाइन परीक्षा में शाला से अभिषेक कुमरावत कक्षा बारहवीं (टीम लीडर) एवं सहयोगी नमस्वी सिकलीगर कक्षा ग्यारहवीं,नेहा सोलंकी कक्षा दसवीं ने 90 में से 67 अंक प्राप्त कर जिले की कुल 7 टीमों का चयन हुआ जिसमें हरसूद से एकमात्र अभिनव पब्लिक स्कूल की टीम का चयन अगली मल्टीमीडिया प्रश्न परीक्षा हेतु हुआ है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धियों पर संस्था अध्यक्ष श्री सीताराम माहेश्वरी उपाध्यक्ष श्री बाल कृष्ण टाले, सचिव डॉ डी.पी.अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री विजय मंत्री, सहसचिव श्री दीपक सोनी शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री बी.डी. अग्रवाल समस्त सदस्यों एवं विज्ञान शिक्षक श्रीमान मनीषा साकल्ले, प्राचार्य श्री नारायणप्रसाद शर्मा, समस्त शाला स्टाफ ने बधाई दी।।""
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं