बाबासाहब के स्मारक के सामने मोबत्तिया जलाकर दो मिनिट का मौन रख
आज शाहपुर बस स्टैंड स्थित शाम 7 बजे के समय बाबासाहब अम्बेडकर के स्मारक के पास शाहपुर वासियो के लोगो द्वारा सभी संगठन ने सामूहिक रुप से उत्तरप्रदेश में कुछ दिन पूर्व हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में नगरवासियों द्वारा बाबासाहब के स्मारक के सामने मोबत्तिया जलाकर दो मिनिट का मौन रख इस दुर्घटना की निंदा कर उक्त दिशियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग नगर के लोगो एवम संगठनों ने की इस मौके पर सोहनलाल जवारे मुकेश बुंगाल प्रमोद आमोद्दे डॉक्टर प्रवीण टेम्भूरने कैलाश आसेरकर अयूब मेकेनिक आदि लोग उपस्थित थे। बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं