स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद बरत रही है लापरवाही
स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद बरत रही है लापरवाही शाहपुर नगर परिषद शाहपुर में अमरावती नदी पर खुले में नगर शाहपुर का कचरा डाल रहे हैं तो आज लापरवाही की पूरी हदें पार कर सेफ्टी टैंक भी अमरावती नदी में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा खाली किया गया इसी नदी पर नगर के नालियों का पानी इकट्ठा होता है पिछले कई दिनों से पानी की निकासी नहीं होने से डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों को लेकर नगर परिषद शाहपुर में वार्ड वासियों द्वारा आवेदन दिया गया था नदी के गंदे पानी की निकासी निकाली जाए नगर परिषद गंदे पानी की निकासी को लेकर नाही अभी तक जागृत है ना ही इससे होने वाली बीमारियों से गंभीर और तो और नगर परिषद शाहपुर द्वारा अमरावती नदी पर ही खुले में शौचालय के टैंकर भी खुले में खाली कर रहे हैं लोगों ने विरोध करने पर पानी से भरा टैंकर लाकर उसे कर्मचारी अपनी नाकामी लापरवाही धोने लगे लाखों रुपए की लागत से इसी अमरावती नदी पर वार्ड क्रमांक 5 में डैम बनवाया गया है किंतु किसी भी अधिकारी ने देव से रुकने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है हालात ऐसे है की पूरे गांव का गंदा पानी इसी नदी में जमा होता है और इसी जगह पर गांव का गंदा कचरा भी डाला जाता है गांव के पीने की पानी की व्यवस्था के लिए इसी नदी के आसपास ट्यूबवेल बोरिंग भी किए गए हैं यही गंदा पानी जमीन में रिसर्च होकर ट्यूबेल के माध्यम से लोगों को नल के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जाता है किंतु नगर परिषद शाहपुर इस समस्या की ओर लापरवाही बरत रही है
कोई टिप्पणी नहीं