आज क्या करे व क्या ना करें
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
*17 OCTOBER 2020*
*शत्रुओं से सुरक्षा के लिए विशेष मुहूर्त में सिद्ध किया हुआ "शत्रु नाशक बगलामुखी यंत्र" मंगवायें। प्रसादी मूल्य केवल 2100 रुपए। डाक खर्च (कोरियर चार्ज) 00. केवल भारत में। अन्य देशों के लिए पोस्ट चार्ज लागू ।*
*आज शनिवार, शारदीय नवरात्री आरम्भ , सर्वार्थ सिद्धि योग , तुला सक्रांति , विष्कुभ योग , तिथि शुक्ल प्रतिपदा , चित्रा नक्षत्र।* पूर्व दिशाशुल
चंद्रमा तुला राशी में। अभिजत 11 52 बजे से 12:37 बजे तक। सूर्योदय सुबह 6 32 बजे, सूर्यास्त शाम 5 57 बजे ।
*ध्यानगुरु डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य* सिरसा
कलश स्थापना या घट स्थापना का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त में करें ।
*अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक।*
*आज के योग के अनुसार* आज नवरात्रि शुरू है तो आज से अष्टमी तक नीचे दिए गए मंत्र की एक माला या तीन माला जाप अवश्य करें। शाम के समय गायत्री मंत्र की एक माला जाप अवश्य करें।
मंत्र -- ।। ॐ एम ह्रीं क्लिम चामुंडाये विच्ये।।
❌ *आज सुबह 9:23 से 10:49 तक कोई भी शुभ कार्य ना करें* ❌
*आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन पूर्व दिशा में यात्रा न करें जरूरी हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। बच्चे के जन्म के लिए समय उपयुक्त है। किसी रोग की दवाई शुरू करना चाहिए या ऑपरेशन हो तो आज करवाएं। आज दान पुण्य हवन मंत्र जाप पूजा पाठ करने के लिए दिन शुभ है। आज के दिन आप पब्लिक डीलिंग कर सकते हैं। सरकारी कार्य करें। टूटे हुए रिश्तो को फिर से जोड़ने के लिए लिए दिन ठीक है। आज के दिन आराम ना करें, एंजॉय करें , प्रॉपर्टी या बिजनेस में इन्वेस्ट ना करें। मकान में सामान शिफ्ट करें । आगे की प्लानिंग करें। यात्रा की प्लानिंग करें। शादी विवाह की बात करें। शादी सगाई आज ना करें। रिश्ता पक्का करें । किसी से डिस्कशन करें ग्रुप डिस्कशन करें । कृषि संबंधी औजार खरीदें। बाल व नाखून ना काटे। किस जानवर का वध ना करें लड़ाई झगड़ा ना करें घर में कलेश ना करें। महिलाओं का सम्मान करें। जितना हो सके उतना दान करें।
*भोजन उपाय* - आज के भोजन में हरी सब्जियां और दाल आदि उपयोग करें। मांस मदिरा का प्रयोग ना करें।
*दान पुण्य उपाय* - आज के दिन आप सुखा राशन कुछ भी दान करें। भूखे व्यक्ति को भोजन अवश्य कराएं।
*वस्त्र उपाय* - आज के दिन आप नीले सफेद मेहरून पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
*वास्तु उपाय* - आज आप अपने घर दुकान या व्यापारिक संस्थान में पूजन करें।
*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
*नवरात्रों में शुभ कार्य की शुरुआत करें।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करें। घर पर ही भोजन करें। नीम और पीपल का पौधा लगाएं
स्वप्न विचार--
सपने में झगड़ा होते हुए देखना मानसिक परेशानी पैदा होना। और फूलों का भाग दिखाई देना शांति का प्रतीक। नारायण
*ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी का नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें*
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
*17 OCTOBER 2020*
मेष- आपके लिए आज का दिन मध्यम है | सोच समझकर बड़े निर्णय करे हालाँकि आपके पास आज एक साथ कई और ऑप्सन भी हो सकते है और अगर समझ न आये तो परिवार में सलाह अवश्य करे | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार शाम का समय और पक्ष का अच्छा बन जायेगा |
वृषभ- आपके लिए आज का दिन सफलता से भरपूर है | डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य सिरसा के अनुसार आज आप अपने धन सम्बन्धी काम को पहले निपटाने का प्रयास करे और जो काम अधूरे पड़े है उनको भी आज पुनः शुरू करे जल्दी ही आपको सफलता मिलेगी | पब्लिक डीलिंग के कार्य आज सफल रहेंगे |
मिथुन- आपके लिए आज का दिन शुभ और धनदायक है | आपको आज विस्तार करने के बारे सोचना ही पड़ेगा या फिर घर में कोई उत्सव आदि की तैयारी भी करना पड़ेगी | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार अच्छे और लोगो से सम्पर्क होगा नए मित्र मिलेगे और आवश्यक धन भी मिलने के योग है |
कर्क- आपके लिए आज का दिन कार्यो को आगे बढाने में और कुछ नया विकसित करने या उपयोग में लाने के लिए सहायक सिद्ध होगा | नारायण के अनुसार अगर आप व्यापर के क्षेत्र से जुड़े है तो आज निश्चित ही आपको धनलाभ होगा कोई बड़ा सौदा भी मिल सकता है |
सिंह- नारायण के अनुसार सिंह राशि वाले मित्रों का आज का दिन शुभ रहेगा व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा छोटी यात्राओं का योग है। अगर कोई लेना देना का मसला अटक रहा है तो इंतज़ार करे आज कोई निर्णय न ले | आज कोई बड़ी धनराशि इन्वेस्ट ना करें।
कन्या- आपके लिए दिन बहुत अच्छा और शुभ है। इसलिए आज जो भी काम जरुरी हो वह पहले करे और अगर किसी से कोई बात मनवानी हो तो भी शाम से पहले मिलकर तय कर ले । आगे समय थोडा कड़वा बन रहा है | उधार आदि लेना देना इस समय में करना ठीक नहीं है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप पक्षियों को दाना अवश्य खिलाएं।
तुला- आपके लिए आज का दिन अनेक प्रकार से आपके पक्ष में लाभ देने वाला बना है लाभ भले ही छोटे छोटे हो मगर खुशिया मिलती रहे तो वह बड़ा लाभ होता है | स्थान परिवर्तन की बाते चल सकती है और किसी नए काम की शुरुआत करना आज ठीक रहेगा | आवश्यक काम में प्रगति हो जाएगी | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार चिंताजनक काम ना करें
वृश्चिक- आपके लिए आज का दिन पहले से निर्धारित कार्य को आगे बढाने के लिए अच्छा है इस समय में आप सामाजिक सेवा, धार्मिक कार्य और किसी की सहायता के काम में रूचि ले सकते है | निर्धारित समय में आपको लाभ मिल जायेगा और परिवार में खुशियों का समय है|
धनु- धनु राशि वाले मित्रों के लिए आज का दिन ठीक ठीक रहेगा | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार व्यापार अच्छा रहेगा लेकिन खर्च भी रहेंगे मित्रों से मिलना होगा आज किसी कार्य के लिए एडवांस पेमेंट ना दें। और किसी व्यक्ति को कोई पैसे उधार ना दें अनजान व्यक्ति पर जल्दी से आज भरोसा ना करें।
मकर- आपके लिए आज का दिन पार्टी, उत्सव आदि जैसे कार्यो में शामिल होने का बन गया है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा | नए काम की रूप रेखा बन सकती है | शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें | विद्यार्थियों के लिए भी दिन उत्तम है।
कुम्भ- आपके लिए आज का दिन साधारण है | थकावट और आलस से भरपूर दिन रहेगा। निजी कार्यो में बेकारी के कार्यो में दिन व्यतीत होगा | आपको अभी नए काम में कोई इंटरेस्ट नहीं लेना है | जो चल रहा है उस पर ध्यान केन्द्रित करे | डॉ नारायण ज्योतिष आचार्य सिरसा के अनुसार मित्रों व सगे संबंधियों से मिलना हो सकता है |विवाह का प्रस्ताव मिलेगा।
मीन- डॉ नारायण ज्योतिष आचार्य के अनुसार पिछले कई दिनों से रुका हुआ काम आज शुरू होने की संभावना अधिक है | परिवार में कोई शुभ समाचार आने से खुशिया बढ़ेगी | शाम से पहले यात्रा के योग भी बने हुए है |मित्रों व रिश्तेदारों से मिलना लाभदायक रहेगा और व्यापार व्यवसाय अच्छा रहेगा | नारायण भविष्यवाणी
नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*
*PAID CONSULTANCY* 2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी* 2100/- भारतीय मुद्रा
Appointment wtsap +91 7027433333
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।*
प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं धर्मगुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं