A description of my image rashtriya news मानवता सेवा समिति ने गणपति नाका क्षेत्र के एक मानसिक रोगी की सेवा की - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मानवता सेवा समिति ने गणपति नाका क्षेत्र के एक मानसिक रोगी की सेवा की

 सेवा समिति बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री राम चरण बोयत ने बताया कि  समिति के सदस्यों के द्वारा बुरहानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मानसिक रोगियों की सेवा करने का कार्य निरंतर जारी है, इस क्रम में आज गणपति नाके से एक मानसिक रोगी को समिति के सदस्यों ने अपने साथ ले जाकर उसका स्नान कराकर कैश कटिंग सेविंग कपड़े एवं भोजन कराकर वापस गणपति नाके पर समिति द्वारा छोड़ दिया गया।  मानवता सेवा समिति के अध्यक्ष रामचरण बोयत ने बताया कि मानसिक रोगियों के लिए ऐसी ही सेवा का कार्य निरंतर जारी है और जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारी समिति ने इस के पूर्व शहर के बस स्टैंड, शनवारा चौराहा, मंडी बाजार में भी ऐसे ही मानसिक रोगियों को स्नान एवअच्छे कपड़े दाढ़ी कटिंग कर सेवा की गई थी बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.