मानवता सेवा समिति ने गणपति नाका क्षेत्र के एक मानसिक रोगी की सेवा की
सेवा समिति बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री राम चरण बोयत ने बताया कि समिति के सदस्यों के द्वारा बुरहानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मानसिक रोगियों की सेवा करने का कार्य निरंतर जारी है, इस क्रम में आज गणपति नाके से एक मानसिक रोगी को समिति के सदस्यों ने अपने साथ ले जाकर उसका स्नान कराकर कैश कटिंग सेविंग कपड़े एवं भोजन कराकर वापस गणपति नाके पर समिति द्वारा छोड़ दिया गया। मानवता सेवा समिति के अध्यक्ष रामचरण बोयत ने बताया कि मानसिक रोगियों के लिए ऐसी ही सेवा का कार्य निरंतर जारी है और जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारी समिति ने इस के पूर्व शहर के बस स्टैंड, शनवारा चौराहा, मंडी बाजार में भी ऐसे ही मानसिक रोगियों को स्नान एवअच्छे कपड़े दाढ़ी कटिंग कर सेवा की गई थी बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं