घर घर जाकर किया कृमिनाशक का वितरण
आज ग्राम पलासूर मे घर घर जाकर कृमिनाशक एलबेन्डाजेल दवाई का वितरण किया गया.
ए एन एम कल्पना पवार ने बताया कि पुरे मध्यप्रदेश मे 28 सितम्बर से 07अक्टुबर तक चलने वाले इस अभियान मे एक से दो वर्ष के बच्चो को आधी एवं दो से उन्नीस वर्ष के बच्चो को एक गोली खिलाई गई.
इस दौरान आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका भी साथ उपस्थित
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं