बतादें की विजय शाह जी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी कोरोना से फाइट कर विजेता हुए शाह।
वन मंत्री विजय शाह ने हरसुद विधान सभा का किया दौरा।
बतादें की विजय शाह जी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी कोरोना से फाइट कर विजेता हुए शाह।
खालवा ब्लॉक के काली घोड़ी के जंगल पहुंचे विजय शाह और माता मंदिर पहुँच की पूजा अर्चना।
मंत्री शाह ने कहा कई वर्षों से ये हमारा आस्था का केंद्र है, और इसे हम कायम रखेंगे।
मंत्री शाह ने भव्य माता मंदिर निर्माण करने की घोषणा भी की।
वन मंत्री विजय शाह ने कहा आज मै तुम सबके बीच स्वस्थ होकर आया हु यह तुम सब लोगों की ही प्रार्थना और दुवाओं का ही असर है।
साथ ही मंत्री जी ने ग्रामीणों से भी चर्चा की और समस्याए सुनी।
खालवा से कमलेश प्रधान कवरे की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं