युवाओं की मांग राजकुमार पटेल निर्दली उम्मीदवार।
ग्राम तुकाईथड आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा विभिन्न गांवों के युवाओं के साथ बैठक कर उपचुनाव मैं समाज के शिक्षित व युवा उम्मीदवार राजकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया युवाओं के नजर मैं युवा उम्मीदवार राजकुमार पटेल शिक्षित समाज के प्रति जागरूक मेहनती और समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं सामाजिक कार्य में सभी क्षेत्रों में दिन रात अपना योगदान देते हैं राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाकर उन्हें विजयी बनाने के लिए पूर्ण मेहनत
और प्रचार प्रचार में संयोग करेंगे
चुनाव को लेकर आज तुखईथड मैं बेठक हुआ जिसमें आस पास के दस गांव के युवा सामिल हुए
खकनार से दिलीप मावस्कर की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं