बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हरसूद में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट से मौत। ग्रामीणों का हंगामा। लाइनमैन निलंबित|
आउटसोर्स कर्मचारी की फिर गई जान। बिजली विभाग के लाइन मेन की लापरवाही का आऊट सोर्स कर्मचारी को जान देकर उठाना पड़ा खामियाजा। हरसूद के ग्रामीण क्षेत्र में एक आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत। मृतक को लाइन मेन ने पोल पर चढ़ाया। आउटसोर्स कर्मचारी को पोल पर नहीं चढ़ाने का है काम। दवाब डालकर अधिकारी आउटसोर्स कर्मचारियों से कराते है काम।
हरसूद ब्लॉक के ग्राम बैलवाडी में करंट लगने से एक युवक कि हुई मौत। गांव के पास 11 केवी लाइन में सुधार कर रहा था युवक। इस दौरान करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामवासियों का कहना हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गई जान। जिसके बाद ग्रामवासियों द्वारा मृत शरीर को हरसूद चिकित्सालय लाया गया। तथा मृत शरीर का पोस्टमारटम किया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद में शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर हरसूद थाना ले पहुंचे ग्रामवासी। तथा नारेबाजी भी की गई । युवक की मौत के बाद ग्राम बैलवाड़ी के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर किया हरसूद थाने का घेराव किया जिसके बाद ग्रामीणों को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समझाया गया । तथा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपी को गिरफतार किया जावेगा। एवं मृत व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपयों की आर्थिक मदद दी जाएगी तथा परिवार के एक सदस्य की आजीवन पेंशन भी चालू की जाएगी।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं